कोलकाता रेप-मर्डर मामले को लेकर बंगाली एक्टर्स ने रात भर किया प्रोटेस्ट, इंसाफ की मांग

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों ने रात भर हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया, जिसमें आरजी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई ट्रेनी डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग की गई.

Advertisement
कोलकाता रेप-मर्डर केस (तस्वीर: PTI) कोलकाता रेप-मर्डर केस (तस्वीर: PTI)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 02 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स और कई अन्य प्रमुख हस्तियां रविवार को रात भर हजारों लोगों के साथ कोलकाता रेप-मर्डर मामले (Kolkata Rape-Murder Case) से जुड़े विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान, कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में रेप और हत्या का शिकार हुई ट्रेनी डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग की गई. कोलकाता शहर के कॉलेज स्क्वायर में शुरू हुई रैली में अपर्णा सेन, स्वस्तिका मुखर्जी, सुदीप्त चक्रवर्ती, चैती घोषाल और सोहिनी सरकार सहित कई एक्टर्स और बड़ी हस्तियों ने मृतका के लिए इंसाफ की मांग करते हुए मार्च किया.

Advertisement

प्रोटेस्ट में शामिल लोगों ने 'न्याय' और 'हल्ला बोल' जैसे नारे लगाए. इसके साथ ही, प्रोटेस्ट में शामिल लोगों ने कहा कि वे सोमवार सुबह तक विरोध स्थल पर ही रहेंगे.

राज्य सरकार के सामने रखी गई मांग

विरोध प्रदर्शन के दौरान मांग की गई है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस या प्रशासन का कोई प्रतिनिधि उनसे मिले और मामले की जल्द से जल्द जांच हो. इसके साथ ही इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी की जाए. इस प्रदर्शन में शामिल लोगों ने एस्प्लेनेड (Esplanade) और जवाहरलाल नेहरू रोड-एसएन बनर्जी रोड क्रॉसिंग सहित कोलकाता के कई इलाकों में मार्च निकाला और धरना दिया.

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों सहित 'महा मिछिल' (मेगा रैली) के प्रदर्शनकारियों ने व्यस्त एस्प्लेनेड इलाके में धरना दिया और पीड़िता के लिए न्याय के नारे लगाए. यह पूछे जाने पर कि क्या वे सुबह 4 बजे तक वहां रहेंगे, निर्देशक बिरसा दासगुप्ता ने पत्रकारों से कहा, "हमने प्रशासन को एक मेल भेजा है. हम चाहते हैं कि कोई हमारे पास आए और हमसे बातचीत करे."

Advertisement

अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी ने कहा, "हम जानते हैं कि सीबीआई मामले की जांच कर रही है, लेकिन रिपोर्ट्स से पता चलता है कि डॉक्टर की मौत के बाद कुछ जानकारियों को दबाने की कोशिश की जा सकती है. हमें जवाब चाहिए." 

उन्होंने आगे कहा, "प्रशासन को लग सकता है कि आगामी त्यौहारी सीजन के साथ आंदोलन धीमा पड़ जाएगा, लेकिन दुर्गा पूजा के बाद यह फिर से शुरू होगा और बड़ा होगा. हम समझते हैं कि छोटे बिजनेस के मालिक इस आंदोलन से प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन वे हमारे साथ हैं."

यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड और महिला सुरक्षा पर बयानबाजी-प्रदर्शन की सियासत हावी? अंजना के साथ देखें हल्ला बोल

'अगर जरूरत पड़ी तो...'

रात भर चले विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने से पहले अपर्णा सेन ने कहा कि सभी इलाकों के लोग एक साथ सड़क पर चल रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "अगर जरूरत पड़ी तो मैं फिर से सड़क पर उतरूंगी. आम लोगों को जवाब मांगने और सच्चाई जानने का अधिकार है." 

ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के एक मंच ने भी बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेताओं और हस्तियों के साथ रात भर चले विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

Advertisement

साउथ कोलकाता में रामकृष्ण मिशन स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के पूर्व छात्रों ने गोलपार्क से रवींद्र सदन एक्साइड क्रॉसिंग तक 'तमसो मा ज्योतिर्गमय' (मुझे अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो) संदेश लिखे बैनर लेकर मार्च निकाला और निष्पक्ष जांच, अपराध में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी की मांग की.

यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड के खिलाफ प्रदर्शन कर रही लड़कियों से छेड़खानी, आरोपी फरार

एक अन्य रैली में, सेंट जॉन्स डायोसेसन गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के मौजूदा छात्रों और अभिभावकों के साथ लगभग 300 पूर्व छात्र मिंटो पार्क से स्कूल कैंपस तक चले और फिर एजेसी बोस रोड पर एक्साइड क्रॉसिंग के पास ह्यूमन चैन बनाई.

CBI कर रही मामले की जांच 

कोलकाता पुलिस के एक सिविल वालंटियर संजय रॉय को इस मामले में 10 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है. इस बीच, रविवार के विरोध प्रदर्शनों के बीच, इस जघन्य घटना को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही तृणमूल कांग्रेस की महिला सदस्यों ने शहर के कई इलाकों में प्रदर्शन किया. उन्होंने बलात्कारियों के लिए मौत की सजा तय करने के लिए कानून में संशोधन की मांग की.

दूसरी ओर, विपक्षी बीजेपी 29 अगस्त से एस्प्लेनेड इलाके में धरना दे रही है और मामले से निपटने के उनके तरीके को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बालासोर में कोलकाता जैसा कांड, नाबालिग की रेप के बाद हत्या, सूबे में हर रोज 7 महिलाएं शिकार

---- समाप्त ----
(PTI के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement