IMD Rainfall Alert: महाराष्ट्र के कई शहरों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मुंबई में 14 जूलाई तक के लिए बारिश को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पालघर, नासिक, पुणे समेत चार जिलों में 11 तारीख से 14 तारीख तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. रायगढ़ जिले में 12 और 13 तारीख को रेड अलर्ट है, जबकि रत्नागिरी और कोल्हापुर में 12 तारीख को रेड अलर्ट है. गडचिरोली जिले में 12 तारीख को रेड अलर्ट जारी किया गया है.
भोपाल में अगले 24 घंटे तेज बारिश के आसार
इधर राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश में तेज़ बारिश का दौर थमा हुआ है हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भोपाल समेत कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है. वहीं गुजरात में हो रही भारी बारिश के चलते 13 जुलाई के एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने इन 8 राज्यों में भारी बारिश होने की जताई आशंका
इन सबके अलावा मौसम विभाग ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात, केरला, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्यों अगले 4 से 5 दिनों तक भारी बारिश के हो सकती है. इस दौरान मौसम विभाग ने आंधी-पानी आने का भी अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में 12 से 14 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. वहीं 13 और 14 को पंजाब में और 12 जुलाई को दिल्ली में ठीक-ठाक बारिश हो सकती है.
भारी बारिश के चलते यहां स्कूल कॉलेज किए गए बंद
बता दें गुजरात और महाराष्ट्र के कई जिलों में तेज बारिश के चलते स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. नासिक में आज कक्षा एक से 12वीं के सभी स्कूल बंद हैं. लगातार बारिश और रेड अलर्ट के बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है. इसके अलावा, गुजरात के वलसाड में भी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
aajtak.in