Weather Forecast: अगले हफ्ते उत्‍तराखंड में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, दिल्‍ली में भी बढ़ सकती है ठंड

Weather Forecast: राजधानी देहरादून में इस हफ्ते बुधवार के बाद से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिन के समय तेज धूप से गर्मी भी बढ़ रही है. हालांकि, गुरुवार को मौसम विभाग 22 फरवरी के दिन मौसम खराब रहने की चेतावनी दे चुका है. इस दिन उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.

Advertisement
Weather Forecast Uttarakhand Weather Forecast Uttarakhand

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 20 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • चमोली जनपद के लिए चेतावनी जारी
  • 22 फरवरी को भी मौसम बिगड़ने की चेतावनी

Weather Forecast: बीते हफ्ते त्रासदी झेल चुके उत्‍तराखंड में अगले हफ्ते फिर मौसम बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने शनिवार 20 फरवरी को राज्‍य में अगले हफ्ते तेज बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा. चमोली जनपद के लिए फरवरी के अंतिम सप्‍ताह में भारी बर्फबारी की चेतावनी भी जारी की गई है. 

Advertisement

मौसम विभाग ने बताया कि आगामी 25 से 28 फरवरी तक उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 25 व 26 फरवरी को चमोली जनपद में कहीं-कहीं 1-2 सेमी तक बारिश और 10-20  सेमी तक बर्फबारी हो सकती है. 27 से 28 फरवरी तक जनपद में कहीं-कहीं पर 2-3 सेमी बारिश और 20-30 सेमी तक बर्फबारी होने की भी संभावना है. 

राजधानी देहरादून में इस हफ्ते बुधवार के बाद से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिन के समय तेज धूप से गर्मी भी बढ़ रही है. हालांकि, गुरुवार को मौसम विभाग 22 फरवरी के दिन मौसम खराब रहने की चेतावनी दे चुका है. इस दिन उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने 22 फरवरी को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी तेज बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी दी है. 

Advertisement

पहाड़ी इलाकों में मौसम बिगड़ने का राजधानी दिल्‍ली पर भी असर दिख सकता है. राजधानी शनिवार सुबह घने कोहरे की चादर से ढ़की रही. शाम 5 बजे तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिन के तापमान में इस हफ्ते बढ़ोतरी दिख रही है मगर अनुमान है कि फरवरी के अंत तक ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement