Weather Update Today: दिल्ली-लखनऊ में कोहरा, इन राज्यों में बारिश, जानें आज के मौसम का हाल

Mausam Ki Jankari: एक ओर जहां उत्तर भारत में तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. वहीं, दक्षिण के राज्यों में हल्की से भारी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. यहां पढ़ें आज के मौसम का हाल.

Advertisement
Weather Update Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

Weather Update: उत्तर भारत के राज्यों में ठंड महसूस होने लगी है. वहीं, दक्षिण के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी दिल्ली में तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. इसी के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण का खतरा बढ़ने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

Advertisement

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज 1 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. साथ ही, दिल्ली में आज कोहरा भी देखने को मिलेगा. वहीं, अगर प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली के आनंदविहार स्टेशन पर कल शाम 6 बजे के करीब AQI 416 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है.

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. लखनऊ में भी कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. सुबह के वक्त गाजियाबाद में कोहरा रहेगा. जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा. 

Advertisement

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
श्रीनगर -0.2 14.0
अहमदाबाद 17.0 32.0
भोपाल 12.0 28.0
चंडीगढ़ 11.0 27.0
देहरादून 10.0 26.0
जयपुर 12.0 27.0
शिमला 9.0 20.0
मुंबई 20.0 33.0
जम्मू 10.0 24.0
लेह -8.0 6.0
पटना 13.0 28.0

मौसम विभाग की मानें तो आज से अगले दो-तीन दिनों तक महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

इन राज्यों में बारिश
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अंडमान-निकोबार, कर्नाटक, केरला, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में अगले 3 से 4 दिनों तक हल्की से मध्यम के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement