दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही मौसम खुशनुमा है. दिन की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई. देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में फिर से बारिश और बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो गया है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, सफदरजंग, लोधी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, एनसीआर में नोएडा, दादरी, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, सोनीपत, रोहतक, झज्जर और आसपास के इलाकों में हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां जारी हैं.
बिपरजॉय के असर से दिल्ली में हो रही बारिश
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में जो मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है उसके पीछे वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं बल्कि साइक्लोन का इफेक्ट है. IMD के मुताबिक, अभी 24 घंटे तक दिल्ली-एनसीआर का मौसम इसी तरह बना रहेगा. वहीं, बारिश के चलते दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा.
डूबे घर-मकान, अस्पतालों में भरा पानी, Cyclone बिपरजॉय से राजस्थान के रेगिस्तान में सैलाब का मंज़र
मौसम के यूं करवट लेने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है.
पूरे हफ्ते कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली मौसम विभाग ने 19 से 24 जून तक के मौसम का अपडेट जारी कर दिया है. IMD के मुताबिक 19-20 जून को आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी की उम्मीद है. इन दो दिन अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. जबकि 21 से 24 जून के बीच आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
हीटवेव पर क्या है मौसम विभाग का अपडेट?
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत में सिर्फ ईस्ट यूपी को छोड़कर कहीं भी हीटवेव की स्थिति नहीं है. मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, ईस्ट यूपी में भी अगले दो दिनों तक ही हीटवेव की स्थिति रहेगी. इसके बाद मौसम सामान्य हो जाएगा.
यूपी-बिहार को हीटवेव से मिलेगी राहत
दिल्ली-एनसीआर के साथ हीट यूपी और बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में हीट वेव के चलते हालात बेहद गंभीर हो चुके थे. उत्तर प्रदेश और बिहार में हीटवेव के चलते 100 लोगों से ज्यादा की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने बिहार और यूपी के कुछ इलाको के लिए गर्मी का रेड अलर्ट भी जारी किया था. हालांकि, अब मौसम विभाग ने यहां के लोगों को गुड न्यूज सुनाई है. यूपी, बिहार और राजस्थान में बारिश के चलते तापमान में आएगी है. लोगों को झुलसती गर्मी से राहत मिलेगी. तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट की संभावनाएं हैं.
इन राज्यों में भी बदला मौसम
गुजरात के बाद चक्रवात बिपरजॉय का सबसे ज्यादा बुरा असर उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर नजर आ रहा है. यहां के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के यहां के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग के मुताबिक यहां बारिश अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी. मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में भी आने वाले दो दिनों तक बारिश होती रहेगी. तामिलनाडु और कर्नाटक में भी बारिश के आसार है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी बारिश के आसार हैं.
अनामिका गौड़ / सुशांत मेहरा