उत्तर भारत के राज्यों से ठंड की वापसी हो गई है, लेकिन पहाड़ों पर जारी बर्फबारी और बारिश का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 13 मार्च को नई दिल्ली में बारिश हो सकती है. साथ ही, दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए हुए हैं. अगर तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली के साथ-साथ, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश हो सकती है.
नई दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में बारिश हो सकती है. वहीं, कल दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है. आईएमडी के मुताबिक, कल नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 15 मार्च को भी नई दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. हालांकि, 16 से 19 मार्च के बीच नई दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.
नोएडा-गाजियाबाद के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज नोएडा में न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, नोएडा में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. कल यानी 14 मार्च को नोएडा में धूप खिली रहेगी. आनेवाले दिनों में नोएडा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में आज बारिश का पूर्वानुमान तो नहीं है, लेकिन आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे.
इन इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जानकारी दी है कि अगले कुछ घंटों के दौरान गोहाना, महम, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पलवल, नारनौल और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश देखने को मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, अलीगढ़ में आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी. यूपी के बागपत में भी आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. बरेली में भी आज बादल बरस सकते हैं. इसी के साथ,बरेली में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है.
aajtak.in