Weather Today: मॉनसून की एंट्री में अभी देरी! हीटवेव से रहेगी राहत, इन राज्यों में आज भी आंधी-बारिश का अलर्ट

देशभर में पिछले कुछ दिनों से बारिश और हवाओं की वजह से मौसम में नर्मी और गर्मी से राहत है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजस्थान महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज (सोमवार) भी बारिश के साथ तेज आंधी की स्थिति बन सकती है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम शुष्क रह सकता है.

Advertisement
Weather Update Today: मौसम की जानकारी Weather Update Today: मौसम की जानकारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

देशभर के मौसम में बदलाव और सूरज की आंखमिचौली जारी है. उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का सिलसिला थम गया है और केरल में मॉनसून की दस्तक का बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग ने 4 जून के बाद मॉनसून के केरल तट कर पहुंचने का पूर्वानुमान जताया था. हालांकि, लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक मॉनसून के केरल पहुंचने में अभी 3 से 4 दिन और लग सकते हैं. इस बीच कई राज्यों में फिर से पारा में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और कई शहरों में अधिकतम पारा 40 डिग्री तक पहुंचने लगा है.

Advertisement

नई दिल्ली के मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो आज, 5 जून (सोमवार) को देश की राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, आज नई दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. इस बीच यहां आसमान में बादल नजर आ सकते हैं.

अपने शहर का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें...

दिल्ली में आज कितना रहेगा तापमान?

देश के कई राज्यों में आंधी-बारिश की स्थिति क्यों?

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर चला गया है. 5 जून की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की संभावना है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे सटे तेलंगाना पर निचले स्तरों पर बना हुआ है. एक उत्तर-दक्षिण निम्न दबाव की रेखा उत्तर बिहार से झारखंड होते हुए दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर बने हुए चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र तक जा रही है. इसके चलते देशभर के कई राज्यों में इन दिनों तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की जा रही है.

Advertisement

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ-साथ तेज आंधी की स्थिति आ सकती है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना में  मौसम शुष्क रह सकता है. वहीं, स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और केरल, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा के दक्षिणी तट और तटीय आंध्र प्रदेश में एक या दो तेज बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement