Weather Forecast Today 15 December 2021: पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ ही शीतलहर (Cold wave) का प्रकोप भी बढ़ने लगा है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पूर्वी हिस्सों पर पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) का असर दिखाई दे रहा है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ 15 दिसंबर की शाम से पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है.
राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, उत्तर भारत के राज्यों में भी मौसमी गतिविधियां बदल रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. दिसंबर के मध्य में उत्तर भारत की अधिकतर जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है.
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता बहुत खराब
दिल्ली में आज (बुधवार) यानी 15 दिसंबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 346 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, हवा की गति मध्यम होने और आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण अगले दो दिनों दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में ही रहने का अनुमान है.
दिल्ली के मौसम की जानकारी
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानी 8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, 16 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
महाराष्ट्र में क्या है प्रदूषण का हाल?
उत्तराखंड में बर्फबारी, शीतलहर का प्रकोप
उत्तराखंड के चमोली, जोशीमठ, औली सहित तमाम ऊंचाई वाली जगहों पर जबरदस्त बर्फबारी के बाद शीतलहर का प्रकोप दिखाई दे रहा रहा है. पिछले सप्ताह बद्रीनाथ धाम में हुई भारी बर्फबारी के बाद हर तरफ सिर्फ बर्फ की सफेद चादर बिछी है. शीतलहल के बीच ठिठुरन बढ़ गई है. रात का तापमान माइनस 5 तक पहुंच रहा है. हालांकि, पर्यटकों की भारी भीड़ इस समय पर्यटक स्थलों सहित औली की ऊपरी जगहों का रुख कर रहे हैं. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में 16 दिसंबर से अगले 4-5 दिन बारिश-बर्फबारी का अलर्ट है. जिसकी वजह से शीतलहर (Cold Wave) जारी रहेगी.
राजस्थान के हनुमानगढ़ में 4.4 डिग्री पहुंचा पारा
राजस्थान के कुछ हिस्सों में सर्दी का प्रकोप जारी है. हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के चुरू में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री, बीकानेर में 5.5 डिग्री, नागौर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 6.6, पिलानी में 7.5, अलवर में 7.8 डिग्री, जैसलमेर में 8.6, सिरोही में 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
फतेहपुर में कोहरे व शीतलहर का अलर्ट
राजस्थान के फतेहपुर में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र ने आज (बुधवार) फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल उत्तरी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर होने से 15 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की वजह से दिन में भी सर्दी का असर बढ़ रहा है. इसके बाद कुछ स्थानों पर कोहरे एवं शीतलहर की स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग (IMD) के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर का विशेष प्रभाव नहीं रहेगा
बिहार में बढ़ी ठंड, गया में सबसे कम तापमान
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गया राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.
(उत्तराखंड से कमल नयन और फतेहपुर से राकेश गुर्जर का इनपुट)
aajtak.in