
Weather Today 13 December 2021, IMD Updates: पहाड़ों पर बीते सप्ताह से हो रही बर्फबारी के थमने के साथ ही उत्तर भारत में मौसम बदल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ गई है. वहीं, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय में आज (सोमवार) से पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) का असर देखने को मिल सकता है. जबकि उत्तर पूर्वी नम हवाएं बंगाल की खाड़ी से आएं आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के ऊपर चल रही हैं. जिसकी वजह से मौसमी गतिविधियों में बदलाव हो रहा है.
सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार) को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम है. जबकि बीते दिन यानी रविवार को मौसम का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया था. सुबह के समय पारा सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस से अधिक कम रहते हुए 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
People were seen sitting near fire in Delhi to comfort themselves as mercury level dips in the national capital
"It is becoming difficult to work. Normal life hit out of gear due to intense cold," Nasheer says pic.twitter.com/SmUIc3MnGu— ANI (@ANI) December 13, 2021
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शहर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस बने रहने की उम्मीद है. जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. इस बीच दिल्ली में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 256 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है.
Delhi | Air Quality Index (AQI) is presently at 256 (overall) in the 'poor' category, as per System of Air Quality and Weather Forecasting And Research (SAFAR)-India
— ANI (@ANI) December 13, 2021
IMD के मुताबिक, इस सप्ताह इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है. दिल्ली में 16 दिसंबर तक हल्का कोहरा रह सकता है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है.
कश्मीर में शून्य से नीचे न्यूनतम तापमान
कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. कई जगह न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों के मुकाबले न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. श्रीनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इससे पहले शुक्रवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था.