दक्षिण पश्चिम मॉनसून देश के लगभग सभी हिस्सों में पहुंच गया है लेकिन उत्तर भारत में अभी तक उसने दस्तक नहीं दी है. दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पश्चिमी राजस्थान में अभी तक मॉनसून नहीं आया है. मौसम विभाग (IMD) ने एक महीने पहले पूर्वानुमान जताया था कि मॉनसून जून तक इन हिस्सों में पहुंच जाएगा लेकिन उसकी भविष्यवाणी अभी तक सही साबित नहीं हुई है.
IMD के उत्तर भारत के लिए मॉनसून के पूर्वानुमान के सही न होने के पीछे 'मॉडल्स' द्वारा भेजे गए गलत सिग्नल, पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के बीच संपर्क के नतीजों का अनुमान लगाने में मुश्किल आदि कुछ प्रमुख कारण हैं.
हरियाणा और पंजाब में भी लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली है और ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक है. IMD के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं.
कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान
IMD ने कहा, ' हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, तटीय और आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल के कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान है.' IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, अंडमान-निकोबार और तेलंगाना में गरज चमक के साथ तेज हवाएं (30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा) चल सकती हैं.
कई राज्यों में अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों को अलर्ट जारी किया है जबकि तटीय महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्तिस्तान और मुजफ्फराबाद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, उप हिमालई पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, अंडमान-निकोबार , सौराष्ट्र और कच्छ, मराठवाड़ा, रायलसीमा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
राजस्थान के कई हिस्सों में झमाझम बारिश
राजस्थान के कई हिस्सों में रविवार को हल्की से भारी दर्ज की बारिश दर्ज की गई. राजधानी जयपुर में देर शाम तक 63 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार रविवार को भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून सक्रिय हो गया. आगामी 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगे बढने की अनुकूल परिस्थितयां बनी हुई है.
बिजली गिरने से 18 मौतें
राजस्थान के जयपुर, झालावाड़ और धौलपुर जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 7 बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक 21 लोग घायल भी हुए हैं. जयपुर में आमेर किले के पास आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए. ये लोग किले के पास एक पहाड़ी पर खुशनुमा मौसम का आनंद लेने पहुंचे थे.
झालावाड़ जिले के गरडा गांव में बिजली गिरने से एक पेड़ के नीचे अपने पशुओं के साथ खड़े 4 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. घटना में एक गाय और करीब 10 बकरियों की भी मौत हो गई. साथ ही कुछ लोग घायल हो गए. इसके अलावा सुनेल थाना क्षेत्र के लालगांव में एक युवक की मौत हो गई. धौलपुर जिले के कुदिन्ना गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से 2 सगे भाईयों सहित 3 बच्चों की मौत हो गई.
गुजरात में अलर्ट, मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात के तटवर्ती क्षेत्रों के साथ कुछ इलाकों में 14 जुलाई तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है और इस संकट को देखते हुए मछुआरों को अरब सागर में नहीं जाने की सलाह दी है. IMD ने जाखू और दीव के बीच उत्तरी गुजरात के तटवर्ती क्षेत्र में 2.5-3.6 मीटर तक समुद्री लहर उठने की आशंका जताई है.
मौसम विभाग ने कहा, '11-14 जुलाई के दौरान गुजरात के उत्तरी और दक्षिणी तटों और उत्तरी अरब सागर में हवा की गति 45-55 किमी प्रति घंटे से 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है.' मौसम विभाग ने बताया कि सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र समेत गुजरात के कई स्थानों और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में 11 से 14 जुलाई के बीच हल्की से मध्यम बारिश होगी. दक्षिण गुजरात में भी बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है.
केरल में ऑरेंज अलर्ट
केरल में दक्षिणपश्चिम मॉनसून के सक्रिय होने से रविवार को भी राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हुई. मौसम विभाग ने पांच उत्तरी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मलाप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं. वहीं पथनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टयम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ ज़िलों के लिए एलो अलर्ट जारी किए हैं. IMD ने सोमवार को भी कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं.
केरल के मछुआरों के लिए 11 से 13 जुलाई के लिए मौसम संबंधी चेतावनी जारी की गई है. इसमें कहा गया है, 'केरल तट पर और उसके आसपास 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. ऊपर उल्लिखित तारीख के दौरान मछुआरों को इन समुद्री इलाक़ों में जाने से बचने की सलाह दी जाती है.'
यूपी में खत्म होगा बारिश का इंतजार
उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में फिलहाल हल्की वर्षा का दौर जारी है, लेकिन लखनऊ समेत मध्य उत्तर प्रदेश और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में मॉनसून के जोर पकड़ने में अभी कम से कम 3-4 दिन और लग सकते हैं. उन्होंने कहा कि मॉनसून धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ेगा और 3-4 दिन के बाद प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में व्यापक वर्षा होगी. इसके बाद उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रहेगा.
यूपी में गिरी बिजली, 10 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर, कौशाम्बी और फिरोजाबाद जिलों में रविवार को खराब मौसम के बीच बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर 10 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, कौशाम्बी थाना क्षेत्र के मुड़िया डोली गांव में एक 12 वर्ष की लड़की की मौत हो गई. इसके अलावा बिजली गिरने से सराय अकिल थाना क्षेत्र के अकबराबाद गुहौली गांव में एक, पुरखास गांव में एक, पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में एक मौत हुई.
फतेहपुर जिले में रविवार को अलग-अलग जगहों हुए वज्रपात की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें दो महिलाएं शामिल हैं. इसी प्रकार, बकेवर थाने के आलमपुर गांव की शिवकली (60) आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर राजस्व अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.
उधर, फिरोजाबाद जिले में दोपहर में हुई बारिश के दौरान गिरी बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे तीन किसानों की मौत हो गई. एक अन्य घटना में शिकोहाबाद क्षेत्र के ही नगला चाटं निवासी अमर सिंह (60) की भी आकाशीय बिजली के चपेट में आकर मौत हो गई. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
aajtak.in