Weather Forecast: शिमला में अचानक बर्फबारी, दिल्ली समेत उत्तर भारत में कोहरे की चादर, कई राज्यों में बारिश की संभावना

हिमाचल में हुई अचानक बर्फबारी के साथ-साथ दिल्ली समेत उत्तर भारत एक बार फिर कोहरे की चादर में लिपट गया है. दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई.

Advertisement
Delhi Weather Updates Delhi Weather Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

हिमाचल में हुई अचानक बर्फबारी के साथ-साथ दिल्ली समेत उत्तर भारत एक बार फिर कोहरे की चादर में लिपट गया है. दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब है. वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 8 बजे 332 था. शहर के कुछ हिस्सों में तड़के धुंध छाई रही.

Advertisement

हरियाणा और पंजाब के भी कई इलाके कोहरे से ढक गए. पंजाब के बटाला में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से यहां विजिबिलिटी काफी कम रही.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही तापमान में कुछ वृद्धि हुई है और लोगों को सर्दी से राहत मिली है. राज्य में पिछले 24 घंटों में मौसम आम तौर पर खुश्क रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम खुश्क रहने का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश के अलावा अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में हल्की बौछार हो सकती है.

Advertisement

पंजाब के कई इलाकों में दिन में ही अंधेरा छा गया. घने कोहरे के कारण लोगों को अपने वाहन की लाइट जलाकर सड़क पर निकलना पड़ा.

पहाड़ों की रानी शिमला समेत कुफरी इलाके में मंगलवार अचानक बर्फबारी हुई. हालांकि आज बर्फबारी की कोई उम्मीद नहीं थी. क्योंकि पिछले कई दिनों से मौसम साफ चल रहा था. मंगलवार सुबह से ही चटक धुप खिली हुई थी लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और देखते ही देखते बर्फबारी शुरू हो गई. मौसम के अचानक बदले मिजाज से सैलानियों में खुशी की लहर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement