Weather Updates: सुबह में कोहरा-दिन में गर्मी, तेजी से बदलता दिल्ली का मौसम, 30 के पार पहुंचने लगा पारा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान (Temperature) बढ़ता जा रहा है. IMD का अनुमान है कि अगले तीन दिन में पारा और बढ़ेगा. वहीं, मौसम विभाग (IMD) ने उत्‍तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है.

Advertisement
Delhi Weathet Updates: मौसम का हाल Delhi Weathet Updates: मौसम का हाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST
  • दिल्ली के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी
  • हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
  • उत्तर प्रदेश में बारिश से बदला मौसम

मौसम में इस समय लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्‍की बूंदा-बांदी से मौसम खुशनुमा हुआ तो वहीं, देश के कई इलाकों में पारा (Temperature) बढ़ने लगा है. मौसम विभाग (IMD) ने उत्‍तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और जम्‍मू कश्‍मीर के ऊपरी इलाकों में भी मौसम विभाग ने बर्फबारी की संभावना जताई है.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 21 से 25 फरवरी तक पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब रहेगा. 23 फरवरी तक शिमला सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में आंधी और बारिश के साथ मौसम का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक बसंत ऋतु के आगमन के साथ फरवरी के दूसरे हफ्ते से ही उत्‍तर भारत के मैदानी इलाकों में शीत लहर नहीं चली है. जिससे अधिकतर शहरों में दिन का तापमान इन दिनों सामान्‍य से अधिक है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन के समय तापमान बढ़ता जा रहा है. हालांकि, सुबह के समय कोहरा देखने को मिल रहा है. आज (शनिवार) सुबह को भी दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की चादर छाई रही. जबकि IMD का अनुमान है कि अगले तीन दिन में पारा और बढ़ेगा.

मौसम विभाग के अनुसार, इस महीने का औसत अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) करीब 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आमतौर पर फरवरी के आखिरी सप्ताह में अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंचता है लेकिन दिल्‍ली में 11 फरवरी को ही पारा 30 डिग्री हो गया था.

Advertisement

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 22 फरवरी से अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान बढ़ने लगेगा. फरवरी के आखिर तक अध‍िकतम तापमान 30-31 डिग्री के बीच रह सकता है. जबकि न्‍यूनतम 12-13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. हालांकि, सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा.

Delhi Weather Forecast Today 20 February 2021

मौसम विभाग ने कहा कि 22 फरवरी से 27 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मौसम पर देखने को मिलेगा. इस दौरान कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. साथ ही उत्‍तराखंड के कुछ इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. तमिलनाडु और आस-पास के राज्‍यों में हल्‍की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement