IMD Rainfall Alert: राजस्थान, गुजरात समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें देशभर का मौसम

देश के कई राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं और कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. आइए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर के मौसम का हाल.

Advertisement
IMD Rainfall Alert (Pic Credit: PTI) IMD Rainfall Alert (Pic Credit: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में तो भारी बारिश के चलते आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अभी कुछ राज्यों में बारिश का ये सिलसिला जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने आज, 19 सितंबर के लिए भी कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 20 सितंबर से पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश का नया दौर जारी हो सकता है. 

Advertisement

नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 19 सितंबर को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, नई दिल्ली में कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. नई दिल्ली में आज बादलों का डेरा रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो 20 सितंबर को भी नई दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. 

दिल्ली में कब होगी बारिश?

Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में सुबह के वक्त आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे और दोपहर या रात होते-होते लखनऊ के आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. गाजियाबाद की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. 

Advertisement

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज सौराष्ट्र और कच्छ में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ, गुजरात के अन्य इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आमजन से आग्रह से किया कि जलभराव, कच्चे रास्तों और भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.

इन राज्यों में 20 सिंतबर से भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 20 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 20 से 22 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. 

अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज दक्षिण पश्चिम राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसी के साथ, पंजाब, दक्षिणी राजस्थान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement