मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के उत्तरी तट, गंगीय पश्चिम बंगाल और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, छत्तीसगढ़ में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है. केरल, तमिलनाडु, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पूर्वी बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज देर शाम या कल तक मॉनसून (Monsoon) दस्तक दे सकता है. बता दें कि पूर्वानुमान के मुताबिक 11 जून को महाराष्ट्र राज्य में मॉनसून के पहुंचने की संभावना थी.
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में 9-10 जून को कई जिलों में तेज हवाएं एवं आंधी चलने के आसार हैं, जबकि 11 से 13 जून तक बूंदाबांदी की संभावना है.
पहाड़ों पर इस साल सर्दियों के दौरान बर्फबारी की कमी देखने को मिली तो वहीं, इस बार मई और जून के महीने में बदल रहे मौसम की वजह से उत्तराखंड की ऊंचाई वाली जगहों पर अभी भी जमकर बर्फबारी देखने को मिल रही है. औली के पहाड़ों पर अभी भी जमकर बर्फबारी देखने को मिल रही है. इस समय औली के ऊंचे पहाड़ों पर 1 से 2 फीट की बर्फ जमी हुई है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, मणिपुर और आस-पास के राज्यों में अगले 3 दिनों के दौरान भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. धनबाद में आज (मंगलवार) बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.
बारिश और बिजली गिरने से बंगाल में 26 की मौत, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, देखें मौसम अपडेट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज (मंगलवार) न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. राजधानी में 11 जून तक आसमान साफ रहने के साथ तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने 12 जून से दिल्ली में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है.
मध्य प्रदेश के कई जिलों में इस वक्त प्री मॉनसून बारिश का दौर जारी है.भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, शाजापुर, मंदसौर और सागर सहित प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी भारत के राज्यों, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा और तेलंगाना में भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना है.
मुंबई में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, तटीय इलाके खाली करने के निर्देश
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मौसम बिगड़ने और तेज बारिश के दौरान किसी अनहोनी से निपटने के लिए राज्य प्रशासन को मुस्तैद रहने का आदेश दिया है. उन्होंने राज्य प्रशासन को निचले स्थानों, क्षतिग्रस्त भवनों और भूस्खलन वाली जगहों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का निर्देश दिया है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 11 जून तक मॉनसून महाराष्ट्र पहुंच सकता है. इस हफ्ते महाराष्ट्र में मुंबई तथा राज्य के अन्य तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के मुताबिक, क्षेत्र में अगले 5 दिन में मौसम बिगड़ने की कई चेतावनी दी गई है. कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 10 जून से अधिक बारिश होने की आशंका है.
मौसम विभाग के अनुसार एक तरफ दक्षिण भारत और उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश का मौसम बना हुआ है, तो वहीं पंजाब और हरियाणा में गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. फिलहाल, 2 दिन पंजाब-हरियाणा में बारिश की संभावना नहीं है.
नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में पहुंचने के बाद मॉनसून की दस्तक का असर अब महाराष्ट्र में दिखने लगा है. मुंबई समेत राज्य के कई इलाकों में प्री मॉनसून गतिविधियां शुरू हो गई हैं. मुंबई में सोमवार को जोरदार बारिश हुई. इसके बाद जर्जर इमारतों को खाली कराने के आदेश दिए गए हैं.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अमुसार मराठवाड़ा, तेलंगाना और रायलसीमा होते हुए तमिलनाडु तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है. वहीं, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और आस-पास के क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.