Today Weather Forecast, Monsoon and Rain Updates: मॉनसून बंगाल की खाड़ी, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड होते हुए उत्तर भारत (North India) की ओर आगे बढ़ चुका है. उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द ही दस्तक की उम्मीद है.
पंजाब, हरियाणा और यूपी में मॉनसूनी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. इन राज्यों के कई इलाकों में आंधी-बारिश का सिलसिला जारी है.
मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत (North India) में 13-14 जून के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. ईस्टर्न यूपी के लिए ऑरेंज जबकि दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब-हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में 14-15 जून को मॉनसून (Monsoon) के पहुंचने का अनुमान है.
मुंबई समेत महाराष्ट्र राज्य में मॉनसून की बारिश शुरू होते ही लोग परेशान हो गए हैं. भारी बारिश से कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है. वहीं, बिहार और झारखंड में में जमकर बादल बरस रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के लिए भी मौसम विभाग (IMD) का अलर्ट जारी है.
मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी
मुंबई के लोगों को मॉनसून की मार झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग ने आज (रविवार) के लिए मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए बीएमसी ने पुख्ता तैयारियां की हैं. मुंबई की सिविक एजेंसियां भी कई स्तर पर काम कर रही हैं. साथ ही बीएमसी की ओर से लोगों को तटीय इलाकों में ना जाने की चेतावनी दी गई है. उधर, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर NDRF की टीमों को विभिन्न हिस्सों में तैनात किया गया है.
मुंबई में तेज बारिश का अलर्ट, जानें मॉनसून और देश भर के मौसम के अपडेट्स
तेज बारिश से मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है. जलभराव के कारण सब-वे बंद करने पड़े और लोगों को मुश्किल झेड़नी पड़ी. बता दें कि हर साल बारिश मुंबई वालों के लिए राहत कम और आफत ज्यादा लेकर आती है. इस बीच मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश की वजह से पवई झील का पानी ओवरफ्लो
मुंबई और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की वजह से पूर्वी उपनगर स्थित पवई झील शनिवार को भर गई और पानी बाहर बहने लगा. पवई झील की क्षमता 545 करोड़ लीटर है और इसका पानी औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल होता है. बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) के मुताबिक पिछले साल पांच जुलाई को पवई झील पूरी तरह से मॉनसूनी बारिश के भरी थी.
बिहार में 15 जून तक भारी बारिश का अलर्ट
बिहार में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की एंट्री के साथ राज्य में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है. पटना स्थिति मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शनिवार को मॉनसून ने सूबे में दस्तक दी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन यानी 15 जून तक जोरदार बारिश का पूर्वानुमान जताया है. बता दें कि मॉनसून की एंट्री से पहले ही बिहार के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने सोमवार तक तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
aajtak.in