दिल्ली-यूपी में आज बारिश का अलर्ट, बिहार में कोहरे के कारण तो श्रीनगर में बर्फबारी के चलते फ्लाइट्स पर असर

Weather Update Today: उत्तर भारत के मौसम पर पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) का असर दिखाई दे रहा है. वही, मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिन पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.

Advertisement
Snowfall and weather Updates Today 4 January 2022 Snowfall and weather Updates Today 4 January 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • यूपी के अधिकांश शहरों में कोहरा और ठंड
  • बारिश-बर्फबारी से कश्मीर में लौटी शीतलहर
  • दिल्ली में हल्की बारिश-बूंदाबांदी की संभावना

Today Weather Forecast Updates: उत्तर भारत के मौसम पर पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) का  असर दिखाई दे रहा है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी (Snoefall) हो रही है तो मैदानी इलाकों में कोहरे (Fog) और ठंड (Cold) के बीच बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग (IMD) की ओर से तीन दिन के दौरान उत्तर भारत (North India) के अधिकतर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. 

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश तो वहीं, मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर तेज बारिश (Rain) के साथ ओले पड़ने की आशंका जताई गई है. जिससे तापमान (Temperature) में एक बार फिर अधिक गिरावट आने की उम्मीद है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट (Skymet) के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.

इन इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, खतौली और हरियाणा के कुरुक्षेत्र, करनाल, जिंद, पानीपत एवं आस-पास के इलाकों में बारिश होने का अनुमान जताया है.

मौसम के कारण प्लाइट्स प्रभावित

बिहार में घने कोहरे के कारण कई प्लाइट्स प्रभावित हुई हैं तो वहीं, कश्मीर में भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर में उड़ानों की आवाजाही प्रभावित है.

मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मौसम (Mausam) में बदलाव आज (मंगलवार) यानी 04 जनवरी की शाम से दिखेगा. आसमान में बादल छाए रहने से बीच दिन के समय तापमान बढ़ेगा लेकिन ठंड बरकरार रहेगी. वहीं, बादलों की आवाजाही के बीच कुछ जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है, लेकिन प्रदेश में अभी शीतलहर से मामूली राहत मिल सकती है. 

Advertisement

पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिन पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आज (मंगलवार) को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी के आसार हैं. 

दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में है. राष्ट्रीय राजधानी में 4 से 7 जनवरी के बीच बारिश होने के बाद वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार होने की संभावना है.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

यूपी में दो दिन बारिश के आसार
यूपी में ठंड के साथ-साथ अगले दो दिन बारिश के भी आसार है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर वेस्ट यूपी में दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दो दिन बाद मौसम के तेवर बदलने वाले हैं. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

बारिश और बर्फबारी से कश्मीर में लौटी शीतलहर
पिछले दो दिनों में बर्फबारी और बारिश के चलते कश्मीर घाटी में मंगलवार को शीतलहर लौट आई है. कई स्थानों पर पारा शून्य के नीचे चला गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement