सावधान! मौसम का बर्फीला अटैक...दिल्ली-NCR में कोहरा-ठिठुरन, अभी और गिरेगा पारा

Cold Weather Update: ठंड के लिए दिल्ली पहचानी जाती है वो सर्दी आ गई है. दिल्ली सर्द हवाओं से कांप रही है, ठिठुरन बढ़ने लगी है. आज दिल्ली में जबरदस्त ठंड के साथ कोहरे का दोहरा अटैक देखने को मिला है. दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया है. हालात ऐसे हैं कि विजिबिलिटी 50 मीटर तक है.

Advertisement
Weather Update Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

Weather Update: भारत में इस बार ठंड थोड़ी देर से शुरू हुई है लेकिन अब देश के कई इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है. इस समय दिल्ली समेत भारत के कई उत्तरी इलाकों में शीतलहर चल रही है. भारत के मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भी काफी ठंड है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के शिंकू ला दर्रे में सोमवार को बर्फबारी हुई. पहाड़ों पर अभी मामूली बर्फबारी ही देखने को मिल रही है, लेकिन तापमान शून्य के नीचे पहुंच गया है. 

Advertisement

पहाड़ से मैदान तक भीषण ठंड का कहर

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और कुल्लू-मनाली से लेकर उत्तराखंड के मसूरी और चमोली जिलों में भी भीषण ठंड पड़ रही है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. कश्मीर में भी पारा माइनस में पहुंच गया है. साथ ही कोहरे भी परेशान कर रहा है.

राजस्थान के चूरू में न्यूनतम तापमान ज़ीरो डिग्री तक पहुंच गया है. पिछले 4-5 दिनों से कोहरा पड़ने के साथ शीतलहर के कहर से भारी ठंड हो रही है. वहीं, माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस वन डिग्री दर्ज किया गया है.

सर्द हवाओं से कांप रहा दिल्ली-NCR

देश की राजधानी और इसके आसपास के इलाकों की बात करें तो दिल्ली जिसके लिए जानी पहचानी जाती है वो सर्दी आ गई है. दिल्ली सर्द हवाओं से कांप रही है, ठिठुरन बढ़ने लगी है. आज दिल्ली में जबरदस्त ठंड के साथ कोहरे का दोहरा अटैक हुआ. साथ ही शीतलहर का कहर भी जारी है. हालात ऐसे हैं कि विजिबिटिली काफी कम है. कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

दिल्ली में 4 डिग्री टेम्प्रेचर का टॉर्चर, Fog से बेहाल NCR, पालम में 50 मीटर विजिबिलिटी
 

एनसीआर की बात करें तो हरियाणा के अंबाला जिले में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तो वहीं पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भी घने कोहरे, शीतलहर और ठंड का अटैक जारी है. जिसकी वजह से दिन के समय भी ठिठुरन महसूस हो रही है और लोगों को घर से बाहर आने-जाने में परेशानी हो रही है.

पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज भी दिल्‍ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में में ठंडी हवाएं चलने के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है. वहीं, IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी होने के साथ नए साल पर सर्दी का सितम और बढ़ने का अनुमान है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में अलगे 48 घंटे कोहरे का संकट और गहराएगा. ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के आसार हैं. मैदानी इलाकों में बारिश की भी चेतावनी दी गई है यानी बर्फ, बारिश, कोहरा और शीतलहर एक साथ कहर ढाने के लिए तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement