Assam Weather: असम में कुदरत का कहर, आंधी-तूफान-बारिश और बिजली गिरने से अब तक 14 लोगों की मौत

Assam Weather Update: असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के अनुसार, राज्य में कुदरत के कहर, आंधी-बारिश और बिजली गिरने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Rain Alert in Assam weather Updates (फाइल फोटो) Rain Alert in Assam weather Updates (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST
  • असम में आंधी-बिजली में गई कई लोगों की जान
  • मौसम विभाग ने आज भी जताया बारिश का अनुमान

Assam Weather: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप जारी है. तापमान बढ़ने के बीच मौसम शुष्क बना हुआ है. वहीं, तमिलनाडु, केरल और असम समेत कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी है. असम में हाल ही में मौसम ने ऐसी करवट ली कि तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश से राज्य को काफी नुकसान पहुंचा है.

Advertisement

असम राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश, तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के अनुसार, राज्य में कुदरत के कहर, आंधी-बारिश और बिजली गिरने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, राज्य के कई जिलों में 15 अप्रैल को तेज आंधी और बारिश के साथ मौसम बदला था. राज्य के गोलपारा, बारपेटा, डिब्रूगढ़, नलबाड़ी जिलों में तेज तूफान और भारी बारिश से कई घरों को नुकसान पहुंचा है. साथ ही पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिरे हैं. आंधी के दौरान बिजली की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुईं और कुछ वक्त के लिए सप्लाई प्रभावित रही. 

इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी 17 अप्रैल को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है. IMD के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम, केरल, तमिलनाडु में बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement