महाराष्ट्र-गुजरात में बरसेंगे बादल, दिल्ली में फिर चढ़ेगा दिन का पारा, जानें देशभर का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 20 अक्टूबर को तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दिल्ली में दिन का पारा 35 डिग्री के आसपास बना रहेगा.

Advertisement
Weather Update Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

देशभर में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. कहीं बारिश हो रही है तो कहीं उमस भरी गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने आज यानी 20 अक्टूबर को तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में दिन का पारा 35 डिग्री के आसपास बना हुआ है. दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में इस पूरे सप्ताह आसमान साफ रहेगा और रात के समय हल्की ठंडक बनी रहेगी. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 



देश के मौसम का हाल

Advertisement

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इन इलाकों में बारिश की संभावना कम है, लेकिन उत्तराखंड और पंजाब में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ 21 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है, जिससे हल्की बारिश की संभावना बढ़ जाएगी.


वहीं बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कर्नाटक की राजधानी समेत 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अंडमान और निकोबार में अलग-अलग स्थानों पर द्वीप, कोंकण और गोवा, मध्य में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात राज्य, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है. मध्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की संभावना है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement