'प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बन रहा', उपराष्ट्रपति ने PM मोदी के भाषणों के संकलन का विमोचन किया

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों के संकलन ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के चौथे और पांचवें भाग का विमोचन किया. उपराष्ट्रपति ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत ने रक्षा, अंतरिक्ष और इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता हासिल की है.

Advertisement
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि सशक्त भारत केवल शक्ति से नहीं, चरित्र और एकता से बनता है (Photo: PTI) उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि सशक्त भारत केवल शक्ति से नहीं, चरित्र और एकता से बनता है (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनिंदा भाषणों के संकलन ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के चौथे और पांचवें भाग का विमोचन किया. प्रकाशन विभाग, सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रकाशित ये भाग जून 2022 - मई 2023 और जून 2023 - मई 2024 की समय के भाषणों पर आधारित हैं.

कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत रक्षा, अंतरिक्ष और इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बना है. उन्होंने कहा कि मज़बूत राष्ट्र केवल शक्ति से नहीं बल्कि चरित्र और एकता से बनता है.

Advertisement

उन्होंने शिक्षा, स्वच्छ जल, स्वास्थ्य और स्वच्छ एनर्दी जैसे क्षेत्रों में सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि बीते 11 सालों में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर आए हैं और सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं.

राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया: अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया और समाज के सभी लोगों के लिए शासन को जन केंद्रित बनाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का नेतृत्व प्रेरणा है क्योंकि वे समाज, सेवा और राष्ट्र को स्वयं से ऊपर रखते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे Before और After का बोर्ड देखकर अच्छा लगा', GST 2.0 लागू होने पर PM मोदी का देश के नाम पत्र

श्रेष्ठ संचारक बताए गए पीएम

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया के श्रेष्ठ संचारकों में से एक बताया और कहा कि वे योजनाओं के नामकरण में भी जनता से जुड़ाव पर ध्यान देते हैं.

Advertisement

दस्तावेज़ीकरण का अहम स्रोत

सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने कहा कि ये भाग प्रधानमंत्री की शासन शैली और भारत की विकास यात्रा का प्रामाणिक दस्तावेज़ बनेंगे और शोधार्थियों के लिए उपयोगी संदर्भ सामग्री उपलब्ध कराएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement