Gujarat : चलती बस से सड़क पर गिरी छात्रा, Video देखकर मंत्री ने दिया मदद का आश्वासन

गुजरात के तापी जिले में चलती बस से सड़क पर गिरने वाली छात्रा का वीडियो सामने आया है. इसे देखकर गुजरात के मंत्री ने मदद का आश्वासन दिया है. हादसा नवंबर में हुआ था. मगर, वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छात्रा प्रियंका चौधरी हादसे में गंभीर घायल हुई थी. फिलहाल उसकी हालत में सुधार है.

Advertisement
बस से गिरकर घायल हुई थी छात्रा. बस से गिरकर घायल हुई थी छात्रा.

संजय सिंह राठौर

  • सूरत,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

गुजरात के तापी जिले में चलती बस से सड़क पर गिरने वाली छात्रा का वीडियो सामने आया है. हादसा नवंबर में हुआ था, लेकिन वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

हादसे में छात्रा प्रियंका चौधरी गंभीर रूप से घायल हुई थी. वीडियो वायरल होते हुए गुजरात सरकार के आदिजाति मंत्री कुंवरजी हलपति को भी मिला. इसे देखने के बाद उन्होंने प्रियंका की हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

Advertisement

देखें वीडियो...

22 नवंबर को हुआ था हादसा

बताया गया है कि प्रियंका चौधरी का बस से गिरने वाला हादसा 22 नवंबर को हुआ था. जो सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है, वह दक्षिण गुजरात के तापी जिले के टीचकपुरा का है. सूरत जिले की मांडवी तहसील के वाघनेरा गांव की रहने वाली प्रियंका जसवंत भाई चौधरी सरकारी में बस सवार थीं.

हादसे का जो सीसीवीटी फुटेज सामने आया है, उसमें प्रियंका बस के गेट से सड़क पर गिरती नजर आ रही हैं. उसके गिरते ही बस रुक जाती है. बस से एक आदमी उतरता है और प्रियंंका को उठाने की कोशिश करता है. 

पहले आदमी के बाद दूसरा आदमी बस से उतरता है. देखते ही देखते बस में सवार और भी सवारियां उतर आती हैं. साथ ही सड़क से गुजरने वाल अन्य वाहन भी रुकने लगते हैं.

शुरुआत में वेंटिलेटर पर थी प्रियंका 

Advertisement

बताया गया कि हादसे के बाद सूरत के निजी अस्पताल में भर्ती कराई गई प्रियंका को पहले गंभीर हालत होने के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया था. हालत में सुधार होने के बाद फिलहाल वह आईसीयू में एडमिट हैं. 

आर्थिक मदद के लिए सोशल मीडिया पर अभियान जारी

गरीब परिवार से आने वाली प्रियंका की आर्थिक मदद के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है. घटना की वीडियो गुजरात की नई सरकार के आदिजाती मंत्री कुंवरजी हलपती के पास भी पहुंचा. उन्होंने मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद प्रियंका की हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement