वंतारा के मामलों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने किया एसआईटी का गठन

सुप्रीम कोर्ट ने वंतारा पशु आश्रय गृह के मामलों की जांच के लिए पूर्व जज जस्टिस जे चेलमेश्वर की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया है.

Advertisement
वंतारा मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लिया फैसला (Photo: ITG) वंतारा मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लिया फैसला (Photo: ITG)

नलिनी शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने वंतारा के मामलों की विधिवत जांच के लिए पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस जस्ती चेलमेश्वर की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. यह फैसला पर्यावरण, वन्यजीव और वित्तीय नियमों के कथित उल्लंघन से संबंधित कई याचिकाओं और शिकायतों के जवाब में आया है.

एसआईटी में जस्टिस राघवेंद्र चौहान, उत्तराखंड और तेलंगाना हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस, मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले (IPS) और आरआरएस अनीश गुप्ता (अतिरिक्त आयुक्त, सीमा शुल्क) शामिल किए गए हैं.

Advertisement

टीम को केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, सीआईटीईएस प्रबंधन प्राधिकरण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, और गुजरात राज्य से पूर्ण सहयोग मिलेगा. इसमें वन एवं पुलिस विभाग भी शामिल हैं.

इन मुद्दों की जांच करेगी एसआईटी

1. पशुओं का अधिग्रहण: यह जांच करना कि पशुओं, विशेषकर हाथियों, का घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अधिग्रहण कैसे किया गया.
2. कानूनी अनुपालन: वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 और चिड़ियाघर संबंधी विनियमों के अनुपालन का आकलन.
3. इंटरनेशनल प्रोटोकॉल: वन्य जीव-जंतुओं और वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन (CITES) और संबंधित आयात/निर्यात कानूनों के अनुपालन की जांच.
4. पशु कल्याण: पशुपालन, पशु चिकित्सा देखभाल, पशु कल्याण प्रथाओं और मृत्यु के कारणों के मानकों का मूल्यांकन. 
5. पर्यावरण संबंधी चिंताएं: स्थल की जलवायु उपयुक्तता और औद्योगिक क्षेत्र से उसकी निकटता से संबंधित शिकायतों की जांच.
6. संग्रहण और संरक्षण: व्यर्थ संग्रहण, संरक्षण कार्यक्रमों, प्रजनन प्रथाओं और जैव विविधता संसाधनों के उपयोग से संबंधित आरोपों की जांच. 
7. संसाधन उपयोग: जल संसाधनों और कार्बन क्रेडिट योजनाओं के दुरुपयोग की जांच. 
8. वन्यजीव व्यापार: कथित तस्करी गतिविधियों सहित वन्यजीव और व्यापार कानूनों के संभावित उल्लंघनों की जांच. 
9. वित्तीय अनुपालन: वित्तीय अनियमितताओं और धन शोधन से संबंधित आरोपों की समीक्षा. 
10. अन्य प्रासंगिक मुद्दे: याचिकाओं से जुड़े या जांच के दौरान उजागर हुए किसी भी अतिरिक्त मामले का समाधान.

Advertisement

यह भी पढ़ें: वंतारा ने 41 विलुप्त घोषित स्पिक्स मैकॉ को ब्राजील में फिर से बसाने के लिए ACTP के साथ मिलाया हाथ

एसआईटी को याचिकाकर्ताओं, नियामकों, अधिकारियों, हस्तक्षेपकर्ताओं और पत्रकारों सहित कई स्रोतों से जानकारी हासिल करने का अधिकार दिया गया है. टीम कोर्ट को एक संपूर्ण तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के लिए जरूरी समझे जाने वाले किसी भी क्षेत्र में अपनी जांच का विस्तार कर सकती है. 

एसआईटी गठन पर वंतारा ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के जामनगर स्थित वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर वंतारा की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम का गठन करने के फैसले पर वंतारा ने प्रतिक्रिया दी है. वंतारा ने बयान जारी कर कहा कि हम माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हैं और इसे स्वीकार करते हैं. वंतारा पारदर्शिता, करुणा और कानून का पूर्ण पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा मिशन और ध्यान पशुओं के बचाव, पुनर्वास और देखभाल पर केंद्रित रहा है. हम विशेष जांच दल (SIT) को पूर्ण सहयोग देंगे और अपने कार्य को पूरी निष्ठा के साथ जारी रखेंगे, जिसमें हमेशा पशुओं के कल्याण को सर्वोपरि रखा जाएगा. हम अनुरोध करते हैं कि इस प्रक्रिया को बिना अटकलों के और हमारे द्वारा सेवा किए जाने वाले पशुओं के सर्वोत्तम हित में आगे बढ़ने दिया जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement