तिरुवनंतपुरम में गंभीर हादसा, बेकाबू होकर गड्ढे में जा गिरी वैन, बाल- बाल बचे 32 स्कूली छात्र

तिरुवनंतपुरम में मालामुकल में स्कूली बच्चों को ले जा रही एक प्राइवेट वैन अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. हादसे में 32 बच्चों की जान बाल-बाल बची और सभी को मामूली चोटें आईं.

Advertisement
तिरुवनंतपुरम में गंभीर हादसा, बेकाबू होकर गड्ढे में जा गिरी स्कूली वैन (Photo: AI Image) तिरुवनंतपुरम में गंभीर हादसा, बेकाबू होकर गड्ढे में जा गिरी स्कूली वैन (Photo: AI Image)

aajtak.in

  • तिरुवनंतपुरम ,
  • 18 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

केरल के तिरुवनंतपुरम में एक गंभीर सड़क हादसा हो गया जिसमें कुल 32 स्कूली बच्चों की जान बाल- बाल बची. दरअसल सोमवार को मालामुकल में स्कूली बच्चों को ले जा रही एक प्राइवेट वैन अचानक अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा गिरी. पुलिस ने ये जानकारी दी है.

दुर्घटना गैर-सहायता प्राप्त स्कूल के सामने उस समय हुई जब वैन का चालक बच्चों को स्कूल के गेट पर उतारने के लिए गाड़ी मोड़ रहा था. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गाड़ी अचानक नियंत्रण खो बैठी और गड्ढे में गिर गई. 

Advertisement

हालांकि बच्चों को मामूली चोटें आई हैं और सभी की हालत स्थिर है. सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने अस्पताल में बच्चों से मुलाकात क. उन्होंने बताया कि'स्कूल एक पहाड़ी इलाके में स्थित है. निजी वैन से स्कूल आए बच्चों का एक्सीडेंट हो गया. सभी 32 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं और वे सब अस्पताल में भर्ती हैं.'

उन्होंने कहा कि दुर्घटना गंभीर थी, लेकिन अभी चिंता करने की कोई बात नहीं है. मंत्री ने यह भी कहा कि बच्चे अपनी किस्मत से बच गए और अगर वैन पलट जाती तो हालात कल्पना से परे होते. उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाने का भी आश्वासन भी दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement