उत्तराखंड में बड़ा हादसा, भीमताल में बस खाई में गिरी, 4 की मौत, कई घायल

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक बस अल्मोड़ा से नैनीताल जा रही थी. बस में लगभग 35 लोग सवार थे. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि 15 से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement
उत्तराखंड में बस हादसा उत्तराखंड में बस हादसा

राहुल सिंह दरम्वाल

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा बस हादसा हुआ है. भीमताल के पास एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 4 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है.

जान गंवाने वालों में दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चा है. बता दें कि 2 दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. पुलिस, एसडीआरएफ, दमकल और स्थानीय रेस्कयू में जुटे रहे.

Advertisement

बता दें कि 300 मीटर गहरी खाई में रोडवेज बस गिरी थी. अब तक 24 घायल यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है. 21 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. 

अल्मोड़ा से नैनीताल जा रही थी बस

यह बस अल्मोड़ा से नैनीताल जा रही थी. बस में लगभग 35 लोग सवार थे. कहा जा रहा है कि 15 से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है.

घटना की सूचना के बाद पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए. नैनीताल से दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है.

मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान

उत्तराखंड सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के परिवारों के लिए 3 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों के परिवारों के लिए 15-25 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

Advertisement

पिछले महीने भी हुआ था हादसा

इससे पहले पिछले महीने भी उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी हुई एक बस खाई में गिर गई थी. इस घटना में 36 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, 12 नवंबर को देहरादून में भयावह कार दुर्घटना में छह छात्रों की मौत हो गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement