नोएडा: सेफ्टी टैंक के सफाई के लिए उतरे जीजा-साले की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

मामले पर जानकारी देते हुए नोएडा के डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा सेक्टर 26 में दो व्यक्तियों को अपने मकान की सेफ्टी टैंक के सफाई के लिए बुलाया गया था. दोनों की सफाई के दौरान बेहोश हो गए. बेहतर उपचार के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
सेफ्टी टैंक में सफाई के दौरान 2 की मौत सेफ्टी टैंक में सफाई के दौरान 2 की मौत

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 04 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में शनिवार सुबह एक मकान के सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए टैंक में उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई है. मामला थाना सेक्टर 20 इलाके के सेक्टर 26 का है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम जांच करने के मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले नूनी मंडल और तपन मंडल नोएडा के सेक्टर 6 में रहते थे और मजदूरी का काम करते थे. दोनों आपस में रिश्तेदार थे, जो रिश्ते में जीजा-साले लगते थे. बताया जा रहा है कि दोनों नोएडा के थाना 20 इलाके के सेक्टर 26 स्थित A-94 मकान में काम करने गए थे. मकान के सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए टैंक में उतर गए, थोड़ी देर बीतने के बाद कोई हलचल नहीं हुई. इसके बाद लोगों ने दोनो को बेहोशी की हालात में बाहर निकाला गया और आनन फानन में कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नोएडा की पॉश सोसायटी में कुत्ते ने 6 साल की बच्ची पर किया हमला, गुस्साए लोगों ने थाने में किया हंगामा

वहीं इस मामले पर जानकारी देते हुए नोएडा के डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा सेक्टर 26 में दो व्यक्तियों को अपने मकान की सेफ्टी टैंक के सफाई के लिए बुलाया गया था. दोनों की सफाई के दौरान बेहोश हो गए. बेहतर उपचार के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement