अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21-24 अप्रैल के बीच आ सकते हैं भारत, जयपुर और आगरा जाएंगे

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 से 24 अप्रैल के बीच भारत यात्रा पर आ सकते हैं. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस भी रहेंगी. यात्रा के दौरान जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (Photo: Reuters) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (Photo: Reuters)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 से 24 अप्रैल के बीच भारत यात्रा पर आ सकते हैं. इस दौरे पर उनके साथ उनकी पत्नी और अमेरिका की सेकंड लेडी उषा वेंस भी मौजूद रहेंगी. यात्रा के दौरान जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

इसके अलावा जेडी वेंस जयपुर और आगरा की यात्रा भी करेंगे. बताया जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) भी उन्हीं तारीखों में भारत दौरे पर आ सकते हैं. ये दौरा भारत-अमेरिका संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. 

Advertisement

इससे पहले जेडी वेंस ने फ्रांस और जर्मनी की यात्रा की थी, जहां उन्होंने यूरोपीय नेताओं के साथ उच्चस्तरीय बातचीत की थी. म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में दिए गए उनके भाषण ने खासा ध्यान खींचा था, जिसमें उन्होंने अवैध प्रवास, धार्मिक स्वतंत्रता और चुनावी पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर यूरोपीय सरकारों की आलोचना की थी.

भारत की यात्रा सेकंड लेडी उषा वेंस के लिए व्यक्तिगत रूप से बेहद खास मानी जा रही है, क्योंकि उनके माता-पिता मूल रूप से भारत से अमेरिका गए थे. यह पहली बार होगा जब वे इस भूमिका में अपने मूल देश लौटेंगी.

भारत और अमेरिका के बीच संबंध तेजी से मजबूत हो रहे हैं, विशेष रूप से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में रणनीतिक संतुलन बनाने के लिहाज़ से. ऐसे में वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंधों को और मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement