भारत और अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्रियों की 2+2 बैठक आज नई दिल्ली में होगी. इस बैठक के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन दिल्ली पहुंच गए हैं. वह इस महत्वपूर्ण बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस अहम बैठक में भारत और अमेरिका अपने तेजी से बढ़ते रणनीतिक संबंधों की व्यापक समीक्षा करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर आज अपने अमेरिकी समकक्षों, रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और एंटनी ब्लिंकन की मेजबानी करेंगे.
ब्लिंकन के भारत पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा कि 5वीं भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता के लिए नई दिल्ली पहुंचने पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन का हार्दिक स्वागत है. इस यात्रा से भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ावा मिलेगा.
इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा था कि 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान भारत और अमेरिका के बीच सुरक्षा सहयोग और साझेदारी पर चर्चा होगी. दोनों पक्ष द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ भारत-प्रशांत क्षेत्र, रूस और यूक्रेन पर भी चर्चा करेंगे.
विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जिसके साथ हमारी गहरी साझेदारी है. ब्लिंकन, रक्षा सचिव ऑस्टिन के साथ 2+2 सुरक्षा वार्ता में शिरकत करेंगे. उम्मीद है कि दोनों पक्षों की ओर से सुरक्षा सहयोग और साझेदारी को गहरा किया जाएगा.
वहीं, अमेरिका के पूर्व उप सहायक रक्षा सचिव जोसेफ एच फेल्टर ने कहा कि अमेरिका-भारत संबंध से अधिक महत्वपूर्ण कोई संबंध नहीं है. पिछले कुछ समय से रक्षा संबंधों में काफी मजबूती आई है. उन्होंने कहा कि 2016 के बाद भारत को एक प्रमुख रक्षा भागीदार घोषित किया गया था. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने इसे आगे बढ़ाने के लिए जो महत्व और महत्व दिया है, उसका यह एक बड़ा उदाहरण है.
aajtak.in