नोएडा: 35 साल के शख्स ने 50 साल की लिव-इन पार्टनर की हत्या की, दूसरे से अफेयर का था शक

मामले में सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत FIR दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि जांच शुरू की गई, जिसके दौरान गौतम का पता लगाया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement
अफेयर के शक में लिव-इन पार्टनर की हत्या (सांकेतिक फोटो) अफेयर के शक में लिव-इन पार्टनर की हत्या (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में बुधवार को एक 35 साल के व्यक्ति को अपनी 50 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. एजेंसी के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को अपनी पार्टनर पर किसी और के साथ अफेयर होने का शक था. पुलिस ने बताया कि आरोपी गौतम और मृतक विनीता सेक्टर 42 में एक साथ रहते थे. महिला के पति के निधन के बाद से वे पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में थे. 

Advertisement

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, "मंगलवार की रात, दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद आरोपी ने उस पर ऐसा हमला किया कि वह बेहोश हो गई. इसके बाद वह घर से चला गया. बाद में जब कुछ स्थानीय लोगों की मदद से महिला को अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."

यह भी पढ़ें: पार्टनर के हाथों मारी गईं रोज करीब 133 महिलाएं, क्या है फेमिसाइड, जिसमें महिला-हत्या को बनाया जा रहा अलग क्राइम?

मामले को लेकर सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत FIR दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि जांच शुरू की गई, जिसके दौरान गौतम का पता लगाया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया.

जांच में क्या पता चला?

Advertisement

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उनके बीच बहस हुई थी, जो मारपीट में बदल गई. उसने कहा कि उसे किसी और के साथ विनीता के अफेयर होने का संदेह है.  

पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement