22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, यूपी के सभी जिलों के मंदिरों में होगा रामचरितमानस और हनुमान चालीसा का पाठ

श्रीराम ट्रस्ट ने इस बात का आह्वान किया है कि देश भर के मंदिरों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन(22 जनवरी को) आयोजन किया जाए. हालांकि, इसकी जिम्मेदारी आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद सम्भाल रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इसके लिए बड़ा प्लान तैयार किया है.

Advertisement
यूपी के सभी जिलों के मंदिरों में होगा रामचरितमानस और हनुमान चालीसा का पाठ यूपी के सभी जिलों के मंदिरों में होगा रामचरितमानस और हनुमान चालीसा का पाठ

शिल्पी सेन

  • लखनऊ,
  • 28 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव पर यूपी के सभी ज़िलों में मंदिरों में योगी सरकार रामायण-रामचरितमानस और हनुमान चालीसा का पाठ कराएगी. ये जानकारी यूपी के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जय वीर सिंह ने दी. इसके लिए हर ज़िले के 'पर्यटन और संस्कृति परिषद' के ज़रिए स्थानीय कलाकारों और लोगों को ज़िम्मेदारी दी जाएगी. 14 जनवरी से 22 जनवरी तक होने वाले इस आयोजन के लिए पर्यटन विभाग धन की व्यवस्था करेगा. हालांकि, इसके लिए अभी प्रस्ताव तैयार किया जाएगा.

Advertisement

श्रीराम ट्रस्ट ने इस बात का आह्वान किया है कि देश भर के मंदिरों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन(22 जनवरी को) आयोजन किया जाए. हालांकि, इसकी जिम्मेदारी आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद सम्भाल रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इसके लिए बड़ा प्लान तैयार किया है.

योगी सरकार प्रदेश भर में सभी ज़िलों में प्रतिष्ठित मंदिरों में 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन से 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक अनवरत(लगातार) रामायण, रामचरितमानस का पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ कराएगी. इसके लिए पर्यटन विभाग पैसे की व्यवस्था करेगा. हर जिले में 'ज़िला पर्यटन और संस्कृति परिषद' के माध्यम से इसका आयोजन होगा और पैसा भी परिषद के खाते में भेजा जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement