Delhi-UP में गर्मी का कहर, वाराणसी में पारा 45°C के पार, सफदरजंग में भी गजब की तपिश

दिल्ली-उत्तर प्रदेश में सोमवार को गर्मी ने खूब कहर ढाया. यूपी के वाराणसी में 45.2 डिग्री सेल्सियस जबकि दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 41 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पारा रिकॉर्ड किया गया.

Advertisement
गर्मी का कहर गर्मी का कहर

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST
  • दिल्ली और उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर
  • वाराणसी में अधिकतम पारा 45°C के पार

Weather Report: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है. मार्च महीने से शुरू हुई गर्मी की तपिश में दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाया. यहां 45.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पारा रहा. तो वहीं दिल्ली के सफदरजंग इलाके में भी खूब गर्मी पड़ी. सोमवार को इस इलाके में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.    

Advertisement

हालांकि, आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार से दो दिनों तक बारिश होने वाली है. इससे तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन बारिश की वजह से धूप से राहत मिलने की संभावना है.  

दिल्ली में सोमवार को भी हीटवेव का कहर जारी रहा. आगामी दिनों में दिल्ली के तापमान की बात करें तो मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बुधवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. अगले दिन यानी गुरुवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बुधवार और गुरुवार को राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश होने के आसार जताए गए हैं. 

Advertisement

उधर, शुक्रवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इस दिन आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं.

शनिवार से मौसम में आएगा ये बदलाव

शनिवार और रविवार को दिल्ली के मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा, रविवार को अधिकतम तापमान में हल्का बदलाव आएगा और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. शनिवार और रविवार, दिल्ली में दिन के समय तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement