'दुनिया में एक ही धर्म और वो है सनातन', जोधपुर में सीएम योगी का बड़ा बयान

सीएम योगी ने कहा कि धर्म एक ही है और वो है सनातन धर्म. बाकी पंथ और संप्रदाय हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हर देश, काल और परिस्थिति में बिना रुके, बिना डिगे और बिना झुके जो कायम है, वो सनातन है. दुनिया में बहुत लोग आए और चले गए, लेकिन सनातन ने किसी भी परिस्थिति में अपनी निरंतरता बनाए रखी.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक ही धर्म है और वो है सनातन धर्म. उन्होंने ये बयान राजस्थान के जोधपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया.

सीएम योगी ने कहा कि धर्म एक ही है और वो है सनातन धर्म. बाकी पंथ और संप्रदाय हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हर देश, काल और परिस्थिति में बिना रुके, बिना डिगे और बिना झुके जो कायम है, वो सनातन है. दुनिया में बहुत लोग आए और चले गए, लेकिन सनातन ने किसी भी परिस्थिति में अपनी निरंतरता बनाए रखी.

Advertisement

उन्होंने जोधपुर के लोगों को अयोध्या आने का भी न्योता दिया. उन्होंने कहा कि हमारे रास्ते अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन हर रास्ता मंजिल तक पहुंचता है. ये वही रास्ता है, जो हमारे संतों और योगियों ने हमें दिखाया है. उन्होंने कहा कि 500 साल के इंतजार के बाद 22 जनवरी को भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. इससे हर भारतवासी प्रसन्न होगा.

सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना था, तभी मैंने प्रण ले लिया था कि दीपावली तो मैं अयोध्या में ही मनाउंगा. तब मुझे कई लोगों ने कहा कि क्या कर रहे हैं, लोग आपके खिलाफ हो जाएंगे, लेकिन हम तो प्रभु राम का काम करेंगे. 

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर बनकर लगभग तैयार है. 15 जनवरी से यहां प्रतिष्ठान शुरू हो जाएंगे. 22 जनवरी को मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें मौजूद रहेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement