यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस-ट्रक में भीषण भिड़ंत, खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाले गए लोग, 5 मौतें

ट्रक में हुई टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मरने वालों में पांच महीने का एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.

Advertisement
अलीगढ़ सड़क हादसा अलीगढ़ सड़क हादसा

अकरम खान

  • अलीगढ़,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ में ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस दौरान 5 सवारियों की मौत हो गई और 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यमुना एक्सप्रेस-वे 56 नंबर पर डबल डेकर प्राइवेट बस बीयर बोतलों के स्क्रेब से भरे ट्रक में पीछे से घुस गई. ट्रक में हुई टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मरने वालों में पांच महीने का एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.

Advertisement

सवारियों से भरी डबल डेकर प्राइवेट बस दिल्ली से आज़मगढ़ जा रही थी. हादसे के बाद मृतकों की लाशें बस के अंदर फंसी नजर आईं. बस में सवार जो लोग हादसे के बाद जिंदा बचे थे, वो खिड़कियां तोड़कर निकले. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को जेवर के कैलाश हॉस्पिटल पहुंचाया. इसके अलावा, पांचों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

हादसे में जान गंवाने वाले पांच लोगों में तीन की पहचान हो पाई है और मृतक अज्ञात बताए जा रहे हैं. हादसे का शिकार हुई बस फैाबाद के कृष्णा ट्रेवल्स की बताई जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement