बंगाल: Twin Tower थीम पर बना दुर्गा पूजा पंडाल देखने पहुंचे 2 लाख लोग, बंद करनी पड़ी एंट्री

पश्चिम बंगाल में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है. यहां के कल्याणी में ट्विन टावर थीम पर बना एक पूजा पंडाल देखने लगभग 2 लाख लोगों की भीड़ पहु्ंच गई. ऐसे में पुलिस और प्रशासन को पंडाल में एंट्री बंद करानी पड़ी. वहीं यहां होने वाले लाइट एंड साउंड शो को भी रद्द कर दिया गया.

Advertisement
कल्याणी में बना दुर्गा पूजा पंडाल कल्याणी में बना दुर्गा पूजा पंडाल

ऋतिक

  • कल्याणी,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

ट्विन टावर (Twin Tower) एक बार फिर चर्चा में है. हालांकि यहां बात नोएडा के धराशायी किए गए ट्विन टावर की नहीं हो रही, बल्कि पश्चिम बंगाल में ट्विन टावर थीम पर बनाए गए एक दुर्गा पूजा पंडाल की हो रही है. कल्याणी में बनाए गए 148 फुट ऊंचे इस दुर्गा पंडाल की चर्चा दूर-दूर तक हो रही है. हालात ये हैं कि घनघोर बारिश के बावजूद बीती शाम इसे देखने 2 लाख से ज्यादा लोग पहुंच गए. अंत में प्रशासन को भक्तों की एंट्री बंद करनी पड़ी, वहीं ट्विन टावर थीम पर होने वाला लाइट एंड साउंड शो भी रद्द कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने जानकारी दी कि शनिवार शाम इस दुर्गा पूजा पंडाल को देखने 2.3 लाख लोग पहुंच गए. इसके बाद कल्याणी आईटीआई मोड़ दुर्गा उत्सव कमेटी को पंडाल पर होने वाले लाइट एंड साउंड शो को रद्द करना पड़ा. बारिश बहुत ज्यादा होने की वजह ये यहां लाइट फ्लक्चुएशन की काफी समस्या भी उस दौरान पेश आ रही थी.

मलेशिया के ट्विन टावर की रेप्लिका

संभव है कि ट्विन टावर पढ़कर आपको लगा हो कि इसकी थीम Noida Twin Tower की हो, लेकिन ये दुर्गा पूजा पंडाल मलेशिया के फेमस 'पेट्रोनस ट्विन टावर' की प्रतिकृति है. कुछ दिन पहले भी 148 फुट लंबे इस पंडाल को देखने भक्तों की भारी भीड़ यहां पहुंची थी. उस दौरान लोग आपस में भी भिड़ गए थे और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पुलिस ने बताया कि 28 सितंबर को पंडाल के बाहर लोग सड़क पर लड़ने लगे थे. पुलिस को पहुंचकर मामले को नियंत्रण में लेना पड़ा. वो बांस की बल्लियों से लड़ रहे थे.

Advertisement

70 श्रमिकों की मेहनत का नतीजा

मलेशिया के ट्विन टावर की इस 148 फुट ऊंची नकल को बनाने में 70 श्रमिकों ने दिन-रात अपना पसीना बहाया है. यहां पर पुलिस ज्यादा एहतियात बरत रही है, क्योंकि इसकी चर्चा दूर-दूर तक है. रोजाना भारी संख्या में लोग ल्यूमिनस क्लब के इस पंडाल को देखने पहुंच रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement