तुगलक लेन टू 10 जनपथ टू सुनहरीबाग रोड....सालभर में ऐसे बदलते गए राहुल गांधी के बंगले, अब ये होगा नया पता

दिल्ली में राहुल गांधी को नया सरकारी बंगला मिल गया है. हाउसिंग अथॉरिटी ने राहुल को सुनहरी बाग रोड पर बंगला नंबर 5 ऑफर किया है. इससे पहले राहुल गांधी तुगलक रोड पर बंगला नंबर 12 में रहते थे. वे इस बंगले में करीब 19 साल तक रहे.

Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुनहरीबाग रोड पर नया बंगला ऑफर किया गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुनहरीबाग रोड पर नया बंगला ऑफर किया गया है.

राहुल गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का दिल्ली में एक बार फिर पता बदलने जा रहा है. केंद्र सरकार ने राहुल को सुनहरीबाग रोड पर नया बंगला ऑफर कर दिया है. हालांकि, अभी राहुल की लिखित सहमति पेंडिंग है. इस बीच, शुक्रवार को राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी भी यह बंगला देखने पहुंचीं. उन्होंने बंगले का भ्रमण किया और जानकारी ली. उसके बाद वो निकल गईं. माना जा रहा है कि इस बंगले को लेकर लगभग सहमति बन गई है.

Advertisement

हाउसिंग कमेटी की तरफ से ये बंगला राहुल गांधी के लिए ऑफर किया गया है. अगर राहुल सहमति देते हैं तो सालभर में यह उनका तीसरा ठिकाना होगा. पिछले साल मानहानि मामले में राहुल की संसद सदस्यता रद्द हुई तो उन्हें अपना 12, तुगलक लेन वाला बंगला छोड़ना पड़ा. उसके बाद वो अपनी मां सोनिया गांधी के साथ 10, जनपथ रोड वाले बंगले में शिफ्ट हो गए. अब राहुल को 5, सुनहरीबाग लेन पर बंगला दिया जा रहा है.

राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष

राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष हैं और 5 बार के सांसद हैं. चूंकि, नेता विपक्ष यह संवैधानिक पद है और इसका दर्जा एक कैबिनेट मंत्री के बराबर होता है. इसलिए राहुल को टाइप A का बंगला दिया जाना है. शुक्रवार को प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी के ऑफिस से जुड़े लोग भी सुनहरीबाग रोड स्थित बंगला नंबर 5 पहुंचे. इस बंगले में 7 से 8 कमरे हैं. एक बड़ा लॉन है.

Advertisement

रायबरेली से सांसद हैं राहुल

राहुल गांधी 2004 में पहली बार अमेठी से सांसद चुने गए थे. इस समय वो रायबरेली से सांसद हैं. उन्होंने इस बार वायनाड से भी दूसरी बार चुनाव जीता, लेकिन बाद में यह सीट खाली करनी पड़ी. 

मां सोनिया गांधी के साथ रहते हैं राहुल

फिलहाल, राहुल गांधी को सुनहरी बाग रोड पर बंगला नंबर 5 अलॉट होने जा रहा है. इससे पहले राहुल गांधी तुगलक रोड पर बंगला नंबर 12 में रहते थे. वे इस बंगले में करीब 19 साल तक रहे. पिछले साल जब राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई थी तब उन्हें अपना सरकारी बंगला खाली करना पड़ा था. बाद में संसद सदस्यता बहाल हुई तो उन्हें फिर से बंगला आवंटित किए जाने की पेशकश भी की गई. फिलहाल, इस समय राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके सरकारी बंगला में रहते हैं. लेकिन अब राहुल का ठिकाना बदल सकता है. यदि राहुल गांधी इस बंगला में शिफ्ट होते हैं तो वो चीफ जस्टिस के पड़ोसी बन जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement