बाइक चला रहे पति पर पत्नी ने उड़ेल दिया तेजाब, चीखने चिल्लाने पर पहुंचे लोग… हमले के बाद फरार हो गई महिला

त्रिपुरा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति पर तेजाब उड़ेल दिया. अचानक हुए इस हमले से पति चीखने-चिल्लाने लगा. ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी फरार हो गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
पत्नी ने पति पर किया एसिड अटैक. (Photo: Representational) पत्नी ने पति पर किया एसिड अटैक. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • त्रिपुरा,
  • 21 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

त्रिपुरा के पश्चिम त्रिपुरा जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला अपने पति के साथ बाइक पर जा रही थी, उसी दौरान चलती बाइक पर महिला ने पति पर तेजाब डाल दिया. पति ने तुरंत बाइक रोकी और चीखने-चिल्लाने लगा. लोगों ने देखा तो दौड़कर मौके पर पहुंचे और पीड़ित को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को सिधाई थाना क्षेत्र में हुई. यहां एक किसान अपनी पत्नी के साथ बाइक से चांदपुर की ओर जा रहा था. रास्ते में चलती बाइक पर अचानक पत्नी ने अपने पास रखा तेजाब पति पर उड़ेल दिया. तेजाब चेहरे और गर्दन पर पड़ते ही किसान तेज दर्द से चीख उठा और तुरंत बाइक रोक दी. मौके पर मौजूद ग्रामीण शोर सुनकर दौड़े. 

बाइक रुकने के बाद आरोपी महिला ने दोबारा अपने पति पर तेजाब डालने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों को आते देख नहीं डाल पाई. इसके बाद लोगों ने गंभीर रूप से झुलसे किसान को तुरंत अगरतला के GBP अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है. फिलहाल किसान की हालत स्थिर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: 'इसकी वजह से मेरी बेटी की मौत...' शख्स ने नाबालिग लड़के पर किया एसिड अटैक, 90% तक झुलसा

Advertisement

इस मामले को लेकर सिधाई थाना प्रभारी हिमाद्री सरकार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला घरेलू हिंसा से परेशान थी और इसी कारण उसने यह कदम उठाया होगा. हालांकि अब तक पीड़ित पति की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. वह अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने कहा कि घटना के बाद से आरोपी महिला फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement