उत्तरी गोवा के धारगल नेशनल हाईवे 66 पर एक एसिड अटैक में 17 साल का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया.सुबह करीब 7.30 बजे कॉलेज के लिए निकले छात्र ऋषभ उमेश शेट्टी पर बाइक से आए एक शख्स ने अचानक कैमिकल फेंक दिया जिससे वह झुलस गया. उसका 90% शरीर जल गया है और उसे गोवा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.इस मामले में कलने डोडामार्ग के रहने वाले संदिग्ध नीलेश गजानन देसाई को करसवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने अनुमान लगाया था कि यह घटना प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है और हुआ भी ऐसा ही. उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक राहुल गुप्ता ने बताया कि दरअसल, एक महीने पहले आरोपी की बेटी की अचानक मौत हो गई थी. आरोपी नीलेश देसाई का मानना था कि उसकी बेटी की मौत के लिए ऋषभ शेट्टी जिम्मेदार है. इसीलिए उसने ऋषभ पर तेजाब से हमला किया.
एसपी नॉर्थ राहुल गुप्ता ने बताया- नीलेश देसाई ने ऋषभ शेट्टी पर एसिड अटैक करने की बात कबूल कर ली है. उसने दावा किया कि उसकी बेटी की हाल ही में हुई मौत के गम और गुस्से के कारण उसने यह कदम उठाया. देसाई को संदेह था कि उसकी बेटी की मौत में ऋषभ का हाथ है. फिलहाल लड़की की मौत की जांच सिंधुदुर्ग पुलिस अप्राकृतिक मौत के रूप में कर रही है. दावा है कि पीड़ित उसकी बेटी के साथ रिलेशनशिप में था.
बता दें कि पीड़ित ऋषभ शेट्टी के शरीर एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह जल गया है. हमले के बाद वह काफी देर तक मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया.
घटना की सूचना मिलते ही उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक राहुल गुप्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. फोरेंसिक टीम भी तुरंत मौके पर पहुंच गई है और पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी रखी. मोपा एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन और मंड्रेम पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों की एक टीम बनाई गई. सभी कर्मचारियों को इस भयावह घटना में आरोपी का पता लगाने के लिए अपना विशिष्ट कार्य सौंपा गया. इसके अलावा पीड़ित के पिता उमेश शेट्टी की शिकायत पर पेरनेम पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 41/2025 यू/एस 124(1), 109 बीएनएस और गोवा बाल अधिनियम की धारा 8(2) के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई.
इसके बाद घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मौजूदगी सुनिश्चित की गई. आवश्यक सामान और पीड़ित पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किए गए एसिड को पंचनामा के तहत जब्त कर लिया गया है. कड़ी मेहनत के बाद और सूत्रों से प्राप्त विश्वसनीय इनपुट के आधार पर आरोपी 46 साल के नीलेश गजानंद देसाई को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि घटना में इस्तेमाल किया गया कैमिकल आरोपी द्वारा आईडीसी करसवाड़ा में काम करने वाली कंपनी से लिया गया है.अपराध में इस्तेमाल किए गए दोपहिया वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.
Input: रावाजी दत्ताराम देसाई
aajtak.in