आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार शाम दो यात्री ट्रेन की टक्कर में 13 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए हैं. हादसे ट्रेन के डिब्बों में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों और आपातकालीन कर्मचारियों की मदद भी ली गई और रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चालू रहा है. बचाव में मदद के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें भी तैनात की गईं हैं.
ट्रेन के कोच काटकर लोगों को किया गया रेस्क्यू
दुर्घनटनास्थल से कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसने बालासोर हादसे की याद दिला दी. यहां पलटे हुए डिब्बे और आपातकालीन कर्मचारी अंधेरे में घायलों को बचाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए ट्रेन के कोचों को काटकर लोगों को बाहर निकाला गया है.
इसी साल ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे में 292 लोगों की मौत हो गई थी. कोलकाता से चली कोरोमंडल एक्सप्रेस ओडिशा से गुजर रही थी. पूरी रफ्तार से दौड़ रही इस ट्रेन ने बालासोर जिले के बहानगा बाजार स्टेशन के लूप लाइन में खड़ी एक माल गाड़ी को टक्कर मार दी थी.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना के कारण बिजली की लाइनें प्रभावित हुईं हैं.अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद आसपास के इलाकों से बचाव और चिकित्सा दल को घटनास्थल पर भेजा गया था.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया है.मंत्री ने एक्स पर कहा, 'सभी यात्रियों को स्थानांतरित कर दिया गया. पीएम नरेंद्र मोदी जी ने स्थिति की समीक्षा की. आंध्र प्रदेश के सीएम से बात की, राज्य सरकार और रेलवे टीमें एक दूसरे का सहयोग कर काम कर रही हैं.'
मानवीय चूक बना हादसे की वजह
दो ट्रेनों के बीच हुई यह भिडंत विशाखापट्टनम-पलासा और विशाखापट्टनम-रायगढ़ के बीच हुई. रेलवे ने हादसे की वजह मानवीय चूक बताया है. रेलवे के मुताबिक, दोनों ट्रेन एक ही ट्रैक पर चल रही थी. पलासा को पीछे से विशाखापट्टनम-रायगढ़ ट्रेन ने टक्कर मारी जिसके बाद विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं.
घायलों को मिले बेहतर इलाज- सीएम
मुख्यमंत्री ने रेलवे अधिकारियों को स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व सहित अन्य सरकारी विभागों के साथ समन्वय करके त्वरित राहत उपाय करने और यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि घायलों को शीघ्र चिकित्सा सेवाएं मिलें.
रेल मंत्रालय ने इस हादसे के बाद कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
बीएसएनएल 08912746330 08912744619 एयरटेल 8106053051 8106053052 बीएसएनएल 8500041670 8500041671
रेल मंत्री ने दी जानकारी
आंध्र प्रदेश में हुए इस हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है और टीमें तैनात कर दी गई हैं. पीएम मोदी ने हालात की समीक्षा की है. मैंने आंध्र प्रदेश के सीएम से बात की. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.
मृतकों के परिजनों को मिलेगा इतना मुआवजा
इस हादसे में जान गंवाने वाले आंध्र प्रदेश के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और अन्य राज्यों के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिजनों को PMNRF के फंड से 2 लाख रुपये की आर्थिक राशि की घोषणा की है. वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
aajtak.in