सीवेज टैंक की सफाई करने उतरे 2 मजदूरों की मौत... 3 की हालत गंभीर

तमिलनाडु के तिरुप्पुर में सीवेज टैंक साफ करने की कोशिश के दौरान दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि 3 की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
सीवेज टैंक की सफाई करने उतरे 2 मजदूरों की मौत सीवेज टैंक की सफाई करने उतरे 2 मजदूरों की मौत

प्रमोद माधव

  • तिरुप्पुर,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

तमिलनाडु के तिरुप्पुर में सीवेज टैंक साफ करने की कोशिश के दौरान दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि 3 की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना से सीवेज का काम करने वाले अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक तिरुप्पुर - कराईपुदुर में रंगाई फैक्ट्री की सफाई के लिए सीवेज टैंक में 5 लोग उतरे थे. इस दौरान सीवेज टैंक की सफाई करते समय 2 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में फंसे 3 लोगों की मौत, 5 को बचाया गया

तीन का अस्पताल में चल रहा है इलाज

एक अधिकारी ने बताया कि परिधान क्षेत्र में काम करने वाले पांच लोग फैक्ट्री के सीवेज टैंक में घुसे थे. हालांकि कुछ ही सेकंड में दम घुटने के कारण वे बेहोश हो गए और उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां सरवणन और वेणुगोपाल की मौत हो गई, जबकि तीन का गंभीर उपचार चल रहा है.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो फैक्ट्री में समय-समय पर सीवेज टैंक की सफाई की जाती है. इससे पहले भी कई बार मजदूर सीवेज टैंक की सफाई करने आ चुके थे. सोमवार को भी दो मजूदर टैंक की सफाई करने आए थे. इस दौरान टैंक में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 3 का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement