26/11 के मास्टरमाइंड के साथ दिख रहे शख्स ने डिलीट की प्रोफाइल, आजतक ने पाकिस्तान को किया था बेनकाब

मुंबई में 26/11 हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को लेकर आजतक ने एक बड़ा खुलासा किया था. आजतक ने अपनी रिपोर्ट में दिखाया था कि कैसे जकीउर रहमान लखवी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है. लेकिन इस रिपोर्ट के बाद लखवी के साथ वीडियो फुटेज में नजर आ रहे शख्स ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल डिलीट कर दी है.

Advertisement
26/11 के मास्टरमाइंड का वीडियो आया था सामने. 26/11 के मास्टरमाइंड का वीडियो आया था सामने.

अंकित कुमार / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

मुंबई में 26/11 हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को लेकर आजतक ने एक बड़ा खुलासा किया था. आजतक ने अपनी रिपोर्ट में दिखाया था कि कैसे जकीउर रहमान लखवी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है. लेकिन इस रिपोर्ट के बाद लखवी के साथ वीडियो फुटेज में नजर आ रहे शख्स ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल डिलीट कर दी है.  

Advertisement

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक विश्वविद्यालय इस्लामाबाद (IIUI) से जुड़े डॉ. जैद हैरिस उन तीन व्यक्तियों में से एक हैं, जिन्हें आजतक की जांच में "फैमिली फिटनेस टेस्ट" वीडियो में पहचाना गया था. इस वीडियो में लखवी के साथ हैरिस को देखा गया था. लेकिन अब हैरिस ने प्रोफाइल डिलीट कर दी है. आजतक की रिपोर्ट के बाद हैरिस ने अपनी फेसबुक, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन अकाउंट्स को डिलीट या डीएक्टिवेट कर दिया है, क्योंकि लखवी के साथ उनके संबंधों पर सवाल उठने लगे थे.

हालांकि, हैरिस अकेले ऐसे अकादमिक नहीं हैं जो लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के प्रतिबंधित कमांडर लखवी से जुड़े हुए हैं. वीडियो में एक और व्यक्ति डॉ. मुहम्मद सईद भी पहचाना गया, जो नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मॉडर्न लैंग्वेजेस (NUML) के इस्लामिक थॉट विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं. NUML, IIUI से केवल दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. दिलचस्प बात यह है कि रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद, सईद की प्रोफाइल पिक्चर को NUML की वेबसाइट पर अपडेट किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बदला नाम-हुलिया, मौज काट रहा 26/11 का मास्टरमाइंड लखवी... चैम्पिंयस ट्रॉफी से पहले PAK बेनकाब

कौन है जकीउर रहमान लखवी

बता दें कि मुंबई हमले के दौरान जकीउर रहमान लखवी की आवाज को पहचाना गया था, जब वह आतंकियों को हमले करने का आदेश दे रहा था. इस हमले में 175 लोगों की जान गई थी. लखवी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, लेकिन इसके बावजूद वह पाकिस्तान में स्वतंत्र रूप से रह रहा है. अब उसने 'अबू वासी' के नाम से एक नई पहचान अपनाई है.

कसाब को दी थी ट्रेनिंग

26/11 हमले में पकड़े गए इकलौते जिंदा आतंकी अजमल कसाब समेत सभी आतंकियों को इसी ने ट्रेनिंग दी थी. इसे ‘चाचू’ के नाम से भी जाना जाता है. जांच में सामने आया था कि लखवी ने ही मुंबई हमलों की पूरी साजिश तैयार की थी और उसने ही 10 आतंकियों को मुंबई भेजा था. 

इसके बाद पाकिस्तान ने लखवी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन पाकिस्तान की एक अदालत ने उसे जमानत दे दी थी. लेकिन 4 साल पहले पाकिस्तान की एक अदालत ने जकीउर रहमान लखवी को टेरर फंडिंग के एक मामले में 15 साल की सजा सुनाई गई लेकिन इन तस्वीरों ने बता दिया है कि ये सजा सिर्फ दुनिया की आंखों में धूल झोंकने के लिए थी. इस तरह जकीउर-रहमान लखवी पर आजतक के खुलासे ने न सिर्फ पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है. बल्कि भारत की नीति पर मुहर लगा दी है. बता दिया है कि पाकिस्तान कभी सुधर नहीं सकता.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement