Helicopter Crash: ओडिशा पहुंचा जवान प्रताप राणा का पार्थिव शरीर, CM नवीन पटनायक ने दी श्रद्धांजलि

यहां से जवान प्रताप राणा का पार्थिव शरीर सम्मान के साथ उनके जन्मस्थल अंगुल जिले के कृष्णचंद्रपुर गांव के लिए रवाना किया गया. इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने सपूत को श्रद्धांजलि दी. नम आंखों से वीर सपूत को अंतिम विदाई दी गई.

Advertisement
 सपूत जवान प्रताप राणा को श्रद्धांजलि देते सीएम नवीन पटनायक सपूत जवान प्रताप राणा को श्रद्धांजलि देते सीएम नवीन पटनायक

मोहम्मद सूफ़ियान

  • भुवनेश्वर,
  • 11 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • 8 दिसंबर को कुन्नूर में हुथा हेलिकॉप्टर क्रैश
  • CDS समेत 13 वीर सपूतों ने गंवाई जान
  • सात और जवानों के पार्थिव शरीर की पहचान हुई

तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter crash) में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 सपूतों की जान चली गई थी. दिल्ली से शनिवार को सुबह जवानों के पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से सम्मान के साथ उनके घर पर भेजा गया. लिहाजा ओडिशा के अंगुल जिले के जवान प्रताप राणा का पार्थिव शरीर शनिवार को भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. 

Advertisement

यहां से जवान प्रताप राणा का पार्थिव शरीर सम्मान के साथ उनके जन्मस्थल अंगुल जिले के कृष्णचंद्रपुर गांव के लिए रवाना किया गया. इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने सपूत को श्रद्धांजलि दी. नम आंखों से वीर सपूत को अंतिम विदाई दी गई.

जवान प्रताप राणा की पत्नी ने बताया कि दो सप्ताह पहले उनसे बातचीत हुई थी. इस दौरान प्रताप ने कहा था कि अभी ट्रेनिंग चल रही है, इसलिए ज्यादा बात नहीं कर पाऊंगा. प्रताप राणा 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. उनका एक 19 महीने का बेटा भी है.

शव पहुंचने के बाद विलाप करतीं परिजन

वहीं डीएम (DM) सिद्धार्थ शंकर सवाई ने कहा कि शहीद जवान (JWO) प्रताप राणा का अंतिम संस्कार जिले के कांधाला पंचायत अंतर्गत उनके गांव कृष्णचन्द्रपुर में किए जाने की व्यवस्था की गई है. डीएम ने कहा कि शहीद राणा को मिलिट्री सम्मान के साथ अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Advertisement

सात और जवानों के पार्थिव शरीर की पहचान हुई

हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले 7 और जवानों के पार्थिव शरीर की पहचान हो गई है. भारतीय सेना के मुताबिक, विंग कमांडर पीएस चौहान, हवलदार प्रदीप ए, लांस नायक बी साई तेजा, हवलदार दास, स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह, लांस नायक विवेक कुमार और प्रताप राणा के पार्थिव शरीर की पहचान की गई है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement