पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत एयर स्ट्राइक की है, जिसमें कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया. इस कार्रवाई के बाद देशभर में देशभक्ति और जोश का माहौल है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखी पोस्ट में कहा है कि पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं. आपको बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा. जय हिंद..! इस पोस्ट के साथ तेज प्रताप ने ट्रेनिंग के दिनों की तस्वीर और लाइसेंस की फोटो भी शेयर की है.
तेज प्रताप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. गौरतलब है कि उन्होंने बिहार फ्लाइंग इंस्टीट्यूट से पायलट की ट्रेनिंग ली थी. तेज प्रताप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान पर होगी एयर स्ट्राइक-2? भारत के निशाने पर ये 12 आतंकी ठिकाने
पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर तेज प्रताप ने समर्थन जताया और खुद को सेवा के लिए तैयार बताया. उन्होंने कहा कि जब देश को जरूरत हो, वह हर मोर्चे पर साथ खड़े रहने को तैयार हैं. तेज प्रताप का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उनके जज्बे की तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस एयर स्ट्राइक में कई आतंकी मारे गए. सूत्रों के मुताबिक, ये कार्रवाई पूरी तरह से टारगेटेड और इंटेलिजेंस बेस्ड थी. भारत की इस निर्णायक कार्रवाई के बाद देशभर में सैन्य बलों के समर्थन में माहौल बना है.
aajtak.in