तमिलनाडु में सेना के जवान की पीट-पीटकर हत्या, DMK पार्षद की तलाश में जुटी पुलिस

तमिलनाडु के कृष्णागिरी में सेना के एक जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस सत्ताधारी दल डीएमके के एक पार्षद की तलाश कर रही है. ये घटना बीते 8 फरवरी की है, जब दोनों में पानी की टंकी पर कपड़े धुलने को लेकर विवाद हो गया था.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

तमिलनाडु के कृष्णागिरी में सेना के एक जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस सत्ताधारी दल डीएमके के एक पार्षद की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों लोगों में पानी की टंकी पर कपड़ा धोने को लेकर बहस हुई थी. 

बीते 8 फरवरी को पोचमपल्ली के 33 वर्षीय प्रभाकरन, जोकि सेना में जवान हैं. उनकी 50 वर्षीय चिन्नासामी के साथ पानी की टंकी पर कपड़ा धोने को लेकर बहस हुई. चिन्नासामी नाजौनाहल्ली से नगरपालिका के डीएमके पार्षद हैं.  

Advertisement

रात में किया था जवान के ऊपर हमला

जानकारी के मुताबिक, इस घटना से नाराज चिन्नासामी ने अपने 9 साथियों के साथ उसी रात प्रभाकरन और उनके भाई प्रभु पर कथित तौर पर हमला कर दिया. प्रभु की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चिन्नासामी के बेटे राजापंडी समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद चिन्नासामी फरार हो गया. 

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

इस घटना में गंभीर रूप से घायल सेना के जवान प्रभाकरन का होसूर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां मंगलवार की शाम उनकी मौत हो गई. इस मामले में नगरसमपट्टी पुलिस ने अब हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और डीएमके नेता चिन्नासामी की तलाश में जुट गई है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement