Tamlinadu Heavy Rainfall: देश के दक्षिणी राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल बंद हैं. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश से अभी राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है. बीते सप्ताह से रोज हो रही बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति है. चेन्नई में सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, निचले इलाकों में बाढ़ की संभावना भी है. IMD ने आज (सोमवार), 14 नवंबर को भी तमिलनाडु के कई शहरों में बारिश की चेतावनी दी है.
बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, केरल तट से दक्षिण पूर्व और इससे सटे पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालय के पास पहुंच सकता है. इसके अलावा 16 नवंबर के आसपास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. ऐसे में अभी बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं.
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई एवं पड़ोसी कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट जिलों के बीते सप्ताह से भारी बारिश हो रही है. तमिलनाडु के ट्रुवल्लूर, चेन्नई, चेंगलपट्टू, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, तंजावुर, तिरुवौरुर, पुदुकोट्टई, रामनाथपुरम, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी और टूथुकुडी जिलों और कराईकल में एक या दो स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना है.
सड़कों पर भरा पानी, जलजमाव से बुरा हाल
बारिश के कारण शहर में कुछ जगहों पर जलजमाव हो गया है. रामानाथपुरम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और राज्य में कई तटीय इलाकों में भी बारिश का दौर थमता दिखाई नहीं दे रहा है. चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और विल्लुपुरम सहित कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. आईएमडी ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है.
पुडुचेरी में भी बारिश का अलर्ट
इसके अलवाा पड़ोसी राज्य पुडुचेरी में भी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण केंद्र शासित प्रदेश की सरकार ने पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों के सभी स्कूलों में बीते शुक्रवार और शनिवार को छुट्टी घोषित कर दी थी.
aajtak.in