तमिलनाडु के CM स्टालिन ने गैर-बीजेपी राज्यों को लिखी चिट्ठी, इस मुद्दे पर मांगा समर्थन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगाया है. यह फैसला राज्यों के विधायी अधिकारों की सुरक्षा करता है और गवर्नरों को विधानसभा में भेजे गए विधेयकों पर कार्रवाई करने के लिए समय सीमा भी तय करता है. स्टालिन ने सभी गैर-बीजेपी राज्यों से एकजुट होने की अपील की है.

Advertisement
एमके स्टालिन (File photo) एमके स्टालिन (File photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले को पलटने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगाया है. यह फैसला राज्यों की चुनी हुई सरकारों के अधिकारों की रक्षा करता है और गवर्नरों को विधानसभाओं में भेजे गए विधेयकों पर कार्रवाई करने के लिए एक निश्चित समय सीमा प्रदान करता है. सीएम स्टालिन का कहना है कि केंद्र इस फैसले को पलटने की कोशिश कर रहा है, जो राज्यों के अधिकारों को प्रभावित कर सकता है.

Advertisement

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने राज्यों के चुने हुए सरकारों को उनके विधायी अधिकारों के संरक्षण में मजबूत किया है. इस फैसले के पीछे संघीय ढांचे की रक्षा और संविधान की मूल संरचना को बनाए रखना है. केंद्र सरकार की यह कोशिश संघीयता को कमजोर करने की दिशा में एक बड़ा खतरा है."

यह भी पढ़ें: 'PAK समर्थकों पर CM स्टालिन क्यों चुप?', BJP के नए तमिलनाडु प्रमुख नैनार नागेंद्रन का तीखा हमला

गैर-बीजेपी शासित राज्यों से एकजुट होने की अपील

मुख्यमंत्री ने सभी गैर-बीजेपी शासित राज्यों और क्षेत्रीय पार्टियों से एकजुट होने की अपील की है. उनका कहना है कि भारतीय संघ एक मजबूत संघीय व्यवस्था पर आधारित है, जहां राज्यों को उनके अधिकारों का सम्मान मिलना चाहिए. सीएम स्टालिन ने कहा, "यह समय है जब हम सब मिलकर इस लड़ाई में आगे आएं और संविधान की मूल संरचना की रक्षा करें."

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सीएम स्टालिन की चिट्ठी

यह विवाद उस समय सामने आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि राज्य के गवर्नर को विधानसभा भेजे गए बिलों पर फैसले लेने के लिए एक निश्चित समयावधि के भीतर जवाब देना होगा, ताकि राज्य सरकारें अपने फैसलों को प्रभावी रूप से लागू कर सकें. इस फैसले को राजनीतिक एक्सपर्ट्स ने राज्यों के लिए एक न्यायसंगत और संघीय अधिकारों की रक्षा में एक अहम कदम माना था.

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली के सामने नहीं झुकेगा तमिलनाडु, हम कंट्रोल से बाहर...' स्टालिन का अमित शाह पर निशाना

अगर केंद्र सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने में सक्षम हुई तो...!

मुख्यमंत्री स्टालिन ने यह भी कहा कि अगर केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने में सक्षम हो गई तो यह पूरे देश के राज्यों के अधिकारों के लिए नकारात्मक उदाहरण साबित होगा. उन्होंने सभी दलों से मिलकर इस पूरे मसले पर जोरदार विरोध करने की अपील की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement