सुप्रिया सुले बोलीं- किस पार्टी में नहीं है भाई-भतीजावाद, अजित पवार को बताया अपना नेता

एनसीपी की नई कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने सोमवार को मीडिया से बातचीत की और बीजेपी पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल चोट पहुंचाना जानती है. वह सिर्फ एनसीपी की आलोचना कर रही है. सुले ने कहा कि यह पूरी तरह गलत है कि अजित पवार नाराज हैं. वह खुश हैं, मेरे भाई हैं और मेरे नेता

Advertisement
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले (फाइल फोटो) एनसीपी नेता सुप्रिया सुले (फाइल फोटो)

पंकज खेळकर

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

एनसीपी में कार्यकारी अध्यक्ष का पद मिलने के बाद सुप्रिया सुले ने सोमवार को कहा कि, उन्हें बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्नेदारी दी गई है, जिसके लिए वह सभी की आभारी हैं. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं भाई-भतीजावाद से दूर नहीं जा सकती. किस पार्टी में भाई-भतीजावाद नहीं है? जब भाई-भतीजावाद की बात हो तो हम प्रदर्शन की बात क्यों नहीं कर सकते. 

Advertisement

सोमवार को एनसीपी की नई कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने पार्टी के सभी नेताओं और कैडर के प्रति ऐसा विश्वास दिखाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया. सुले ने कहा कि, जिम्मेदारी का मतलब पार्टी के लिए नया एजेंडा नहीं है, यह इस देश के लोगों की सेवा के लिए मिला मौका है. इसके साथ ही संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है ताकि भारत के संविधान के मूल्यों के साथ जिम्मेदारी के साथ कार्य किया जा सके.

अनुभवी नेताओं से लेंगी मार्गदर्शन
सुप्रिया सुले ने कहा कि इस कार्य में वह न केवल अनुभवी नेताओं से बल्कि कैडर से भी सभी का मार्गदर्शन लेंगी. 
कहा कि, मैं पहले ही वरिष्ठ नेताओं शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, और छगन भुजबल से बात कर चुकी हूं. उन्होंने कहा कि 'कल ही मैंने इस जिम्मेदारी के बारे में सुनील तटकरे से भी बात की थी. 

Advertisement

केवल दरार पैदा करने में है बीजेपी की रुचि
वहीं, अजित पवार के लिए उन्हें दरकिनार कर दिए जाने जैसी हो रही बातों को लेकर सुले ने कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि बीजेपी अजित पवार से क्यों ग्रस्त है. भाजपा केवल दरार पैदा करने में रुचि रखती है. मेरे या अजित पवार के खिलाफ अब उनके पास कुछ भी नहीं है, लेकिन हर समय वे कुछ न कुछ नई बात बनाना चाहते हैं. सुले ने कहा कि एक कहावत है कि लोग आम से लदे पेड़ पर पत्थर मारते हैं. उन्हें आम के पेड़ पर पत्थर मारना पसंद है. वह केवल चोट पहुंचाना चाहते हैं.

सुले ने आगे कहा कि, यह स्पष्ट है कि एनसीपी महाराष्ट्र में मजबूती से खड़ी है और बीजेपी इस स्थिति में कुछ नहीं कर सकती है. इसलिए वह हर समय एनसीपी की आलोचना कर रही है और लगातार या तो शरद पवार या अजित पवार या मेरे बारे में बात कर रही है.

अजित पवार मेरे भाई और नेताः सुप्रिया सुले
अजित पवार मेरे भाई और मेरे नेता हैं. मीडिया के पास हमारे बारे में गपशप करने के लिए इतना समय है. 
जब उनसे सवाल किया गया कि उनको ये पद दिया जाना क्या नेपोटिज्म नहीं है? सुले ने जवाब दिया कि सिर्फ इस वजह से मैं भाग नहीं सकती. मैं प्रतिभा पवार और शरद पवार की प्रतिभाशाली बेटी हूं, इसमें गलत क्या है . किस पार्टी में भाई-भतीजावाद नहीं है. यहां तक ​​कि भारतीय जनता पार्टी, जो इसके बारे में इतनी बात करती हैस वहां भाई-भतीजावाद के 50 उदाहरण दिखा दूंगी. 

Advertisement

'यह समय कड़ी मेहनत का है'
यह पूछे जाने पर कि आपको इतनी बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने के बाद एनसीपी कैडर बारामती की सड़कों पर जश्न मनाते नहीं दिखे. सुप्रिया सुले ने कहा कि इसमें जश्न मनाने की क्या बात है. यह मेरा काम है. यह मेरा कर्तव्य है. यह पूछने पर कि क्या आप खुश हैं, सुले ने कहा कि खुश होने का कोई कारण नहीं है. यह कड़ी मेहनत करने का समय है. यह एक चुनौती है. मैं प्रदूषण के खिलाफ हूं. मैं बैनर और पटाखों के खिलाफ हूं. अजित पवार मेरे भाई हैं, मेरे नेता हैं. वो मेरे साथ हैं और मैं जानती हूं कि उन्होंने मेरे नाम की सिफारिश की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement