'न्याय व्यवस्था की रीढ़ पर हमला...', वकील को भेजे गए पुलिस समन पर SC की सख्त टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों को सलाह देने या पक्ष रखने के लिए पुलिस और जांच एजेंसियों द्वारा समन भेजे जाने पर गहरी आपत्ति जताई है. कोर्ट ने कहा कि यह न्याय व्यवस्था में हस्तक्षेप और वकालत की स्वतंत्रता पर चोट है. इस मुद्दे पर कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल, सॉलिसिटर जनरल और अन्य वरिष्ठ निकायों से सहायता मांगी है.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों को पुलिस और जांच एजेंसियों द्वारा समन भेजे जाने को लेकर गंभीर चिंता जताई है. कोर्ट ने इसे कानून का उल्लंघन और न्याय व्यवस्था के प्रशासन में हस्तक्षेप करार दिया है. यह टिप्पणी एक ऐसे मामले की सुनवाई के दौरान की गई जिसमें गुजरात में एक वकील को केवल इसलिए गवाह के रूप में समन किया गया क्योंकि उन्होंने अपने मुवक्किल को एक मामले में जमानत दिलाई थी.

Advertisement

जस्टिस केवी विश्वनाथन और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने कहा कि ऐसे समन वकीलों की स्वतंत्रता और न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है. कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अटॉर्नी जनरल, सॉलिसिटर जनरल, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन (SCAORA) के अध्यक्षों को नोटिस जारी कर उनसे इस मामले में सहयोग मांगा है.

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर में शामिल होना क्राइम करने की छूट नहीं देता', पत्नी की हत्या के आरोपी कमांडो को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

बेंच ने खासतौर से कहा कि अगर सिर्फ मुवक्किल को सलाह देने पर ही वकीलों को समन किया जाने लगेगा तो इससे वकालत की स्वतंत्रता खतरे में पड़ जाएगी और इसका न्याय व्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा. कोर्ट ने इस मुद्दे को सुलझाने की जरूरत बताई है ताकि वकील बिना डर के अपना काम कर सकें.

Advertisement

मामले में दो महत्वपूर्ण प्रश्न सुप्रीम कोर्ट के सामने रखे गए हैं:

  • क्या पुलिस केवल सलाह देने वाले वकील को समन कर सकती है?
  • अगर वकील की भूमिका सलाह से अधिक हो तो क्या उस स्थिति में न्यायिक अनुमति आवश्यक होनी चाहिए?

सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही इस मामले में गुजरात हाईकोर्ट के उस आदेश पर भी रोक लगा दी है, जिसमें पुलिस द्वारा समन को वैध ठहराया गया था. साथ ही संबंधित वकील को आगे किसी भी प्रकार के जबरन नोटिस से सुरक्षा प्रदान की है.

जस्टिस विश्वनाथन ने कहा, "अगर इस तरह के समनों की अनुमति दी गई तो इसका वकीलों पर प्रभाव पड़ेगा और यह न्याय प्रशासन को बाधित करेगा." कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि यह मामला सिर्फ एक वकील का नहीं बल्कि पूरी जस्टिस सिस्टम की रीढ़ की सुरक्षा का है.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में नौकरी-पढ़ाई के लिए बढ़ सकता है OBC आरक्षण! सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते करेगी याच‍िका पर सुनवाई

यह मामला दो वरिष्ठ वकीलों को ईडी समन मिलने के कुछ ही दिनों बाद सामने आया है, क्योंकि उन्हें ऐसे मामलों में आरोपी मुवक्किलों को सलाह देने के लिए बुलाया गया था. वकीलों को पुलिस समन भेजे जाने के खिलाफ वकीलों के संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कुछ ही दिन पहले, जब एक वरिष्ठ वकील को समन भेजे जाने की खबर आई थी, तो वकीलों के संगठनों ने इस कदम की आलोचना की थी और कहा था कि यह वकील-मुवक्किल के विशेषाधिकार का उल्लंघन है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement