डोमेस्टिक एयर ट्रैवल से जुड़ी PIL पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केंद्र को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने घरेलू हवाई यात्रा में एयरलाइंस की मनमानी और डायनेमिक प्राइसिंग के खिलाफ जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है और सरकार से 4 हफ्तों में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. याचिकाकर्ता ने एयरलाइंस की अस्पष्ट और शोषणकारी प्रथाओं को चुनौती देते हुए यात्रियों के अधिकारों की रक्षा की बात कही गई है.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस. (Photo- ITG) सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस. (Photo- ITG)

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को घरेलू हवाई यात्रा में एयरलाइंस की मनमानी से जुड़े एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने सरकार को अपना जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्ते वक्त भी दिया है.

सामाजिक कार्यकर्ता एस लक्ष्मी नारायण ने घरेलू हवाई यात्रा को 'आवश्यक सेवा' घोषित करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है. याचिका में एयरलाइनों को अस्पष्ट और शोषणकारी प्रथाओं को चुनौती दी गई है, जिसमें किराए में अचानक बढ़ोतरी (डायनेमिक प्राइसिंग) और चेक-इन बैगेज को 25 किलो से घटाकर 15 किलो करना शामिल है.

Advertisement

कई गुना बढ़ जाता है किराया

याचिका में कहा गया है कि ये गुप्त प्राइसिंग एल्गोरिदम अचानक किराया कई गुना बढ़ा देते हैं, जिससे मेडिकल इमरजेंसी, परीक्षा या नौकरी के लिए तुरंत यात्रा करने वाले यात्री सबसे ज्यादा असर पड़ता है.

नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन

याचिका में कहा गया है कि एयरलाइनों का 'अनियमित, अस्पष्ट, और शोषणकारी आचरण' सीधे तौर पर नागरिकों के समानता, आवाजाही की स्वतंत्रता और गरिमा के साथ जीवन जीने के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है. याचिका में घरेलू हवाई यात्रा को 'आवश्यक सेवा' के रूप में गिने जाने की भी मांग की गई है. इसका उद्देश्य पारदर्शी और गैर-शोषणकारी घरेलू हवाई यात्री सेवाओं को सुनिश्चित करना है.

किराया निगरानी और समान शुल्क की मांग

 

 

जनहित याचिका में केंद्र को निर्देश देने की मांग की गई है कि वह यात्रियों को प्रभावित करने वाली जबरन वसूली, मुनाफाखोरी और भेदभावपूर्ण प्रथाओं को रोकने के लिए सभी प्रशासनिक और सुरक्षा उपाय करे. याचिका ने किराया निगरानी उपायों को लागू करने की भी मांग की है.

Advertisement

इसके अलावा सीट चयन, चेक-इन बैगेज, अतिरिक्त सामान और संबद्ध शुल्क के लिए एक समान सहायक-शुल्क अनुसूची लागू करने की मांग की गई है.

4 हफ्ते में देना होगा जवाब

जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की खंडपीठ ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को नोटिस जारी करके 4 हफ्ते में जवाब मांगा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement