राहुल गांधी को SC से बड़ी राहत, गलवान विवाद मामले में ट्रायल पर अप्रैल 2026 तक रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गलवान घाटी से जुड़े बयान के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर लगी रोक को अप्रैल 2026 में अंतिम सुनवाई तक जारी रखने का आदेश दिया है. यह याचिका राहुल गांधी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ दायर की थी, जिसमें कार्यवाही रद्द करने से इनकार किया गया था.

Advertisement
कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर लगी रोक को अप्रैल 2026 में अंतिम सुनवाई तक जारी रखने का आदेश दिया है. (File Photo: ITG) कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर लगी रोक को अप्रैल 2026 में अंतिम सुनवाई तक जारी रखने का आदेश दिया है. (File Photo: ITG)

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गलवान घाटी से जुड़े बयान को लेकर चल रहे मानहानि मामले में बड़ी राहत दे दी है. कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर लगी रोक को अप्रैल 2026 में अंतिम सुनवाई तक जारी रखने का आदेश दे दिया है.

इलाहाबाद HC के आदेश के खिलाफ अपील

यह मामला 2020 में चीन के साथ हुए गलवान घाटी संघर्ष के संदर्भ में भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी से जुड़ा है. राहुल गांधी ने यह याचिका इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से कार्यवाही रद्द करने से इनकार किए जाने के खिलाफ दायर की थी. इससे पहले 4 अगस्त को कार्यवाही पर रोक लगाई गई थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है.

Advertisement

पुणे कोर्ट ने दिया निर्देश

वहीं एक दूसरे मामले में पुणे की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने बुधवार को राहुल गांधी को निर्देश दिया कि वह अदालत में दाखिल अपनी किसी भी अर्जी में किसी भी कोर्ट ऑर्डर पर कोई टिप्पणी न करें. अदालत ने पाया कि राहुल गांधी ने अपने वकील मिलिंद पवार के जरिए एक अर्जी में कुछ टिप्पणियां की थीं, लेकिन उस आदेश को उन्होंने किसी ऊपरी अदालत में चुनौती नहीं दी थी.

मामले की सुनवाई कर रहे मजिस्ट्रेट अमोल शिंदे ने कहा, 'अगर आरोपी (राहुल गांधी) को समन जारी करने के आदेश पर कोई आपत्ति है, तो उन्हें उसे उचित अदालत में चुनौती देनी चाहिए. लेकिन जिस आदेश को उन्होंने चुनौती नहीं दी है, उस पर वे कोई टिप्पणी नहीं कर सकते. या तो उन्हें आदेश स्वीकार करना होगा या फिर उसे सही अदालत में चुनौती देनी होगी. इसलिए यह अदालत निर्देश देती है कि आरोपी किसी भी ऐसे आदेश पर कोई टिप्पणी न करें, जो अंतिम हो चुका है या जिसे चुनौती नहीं दी गई है.'

Advertisement

पुणे वाला केस क्या है?

दरअसल पुणे की विशेष एमपी-एमएलए अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ एक अलग आपराधिक मानहानि का मामला चल रहा है. यह केस विनायक दामोदर सावरकर के परिजन सत्यकी सावरकर की शिकायत पर दर्ज किया गया था. आरोप है कि राहुल गांधी ने मार्च 2023 में लंदन में दिए एक बयान में सावरकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement