'संपन्न लोग सीधे SC क्यों आ जाते हैं, गरीब कहां जाएंगे...', भूपेश बघेल से जुड़े केस पर कोर्ट ने जताई नाराजगी

सुप्रीम कोर्ट ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी जांच से संबंधित मामले में पहले हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया. अदालत ने चैतन्य बघेल से कहा कि वह हालिया मनी लॉन्ड्रिंग जांच की कार्यवाही रद्द करने और दर्ज किए गए उनके सभी बयानों को रद्द करने की मांग वाली अपनी याचिका के साथ हाई कोर्ट जाएं.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने भूपेश बघेल मामले से जुड़ी याचिका पर जताई नाराजगी (File Photo) सुप्रीम कोर्ट ने भूपेश बघेल मामले से जुड़ी याचिका पर जताई नाराजगी (File Photo)

सृष्टि ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इस कल्चर पर कड़ी आपत्ति जताई कि प्रभावशाली या संपन्न लोग निचली अदालतों को दरकिनार कर सीधे सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पहुंच जाते हैं. कोर्ट ने यह टिप्पणी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल द्वारा कथित शराब घोटाले में धन शोधन जांच के संबंध में दायर याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान की.

Advertisement

जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस प्रवृत्ति के कारण सुप्रीम कोर्ट पर बढ़ते बोझ पर चिंता व्यक्त की. बेंच ने कहा, "अगर हमें ही सब कुछ सुनना है, तो बाकी अदालतों का क्या मकसद है? हर राज्य में एक हाई कोर्ट होता है. क्या आपको लगता है कि सुप्रीम कोर्ट के लिए हर चीज़ से निपटना आसान है?"

न्याय तक पहुंच में कथित असमानता पर तीखी टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा, "यह तभी होता है, जब कोई संपन्न व्यक्ति इसमें शामिल होता है. गरीब व्यक्ति कहां जाएगा? अगर ऐसा ही चलता रहा, तो आम मुक़दमेबाज़, आम वकील के लिए सुप्रीम कोर्ट में कोई जगह नहीं बचेगी."

'पहले हाई कोर्ट जाएं...'

कोर्ट ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी जांच से संबंधित मामले में पहले हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया. अदालत ने चैतन्य बघेल से कहा कि वह हालिया मनी लॉन्ड्रिंग जांच की कार्यवाही रद्द करने और दर्ज किए गए उनके सभी बयानों को रद्द करने की मांग वाली अपनी याचिका के साथ हाई कोर्ट जाएं.

Advertisement

भूपेश बघेल द्वारा केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच एजेंसियों के व्यवस्थित दुरुपयोग का आरोप लगाने वाली एक समानांतर याचिका पर, बेंच ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया.

अदालत ने भूपेश बघेल को कथित कोयला घोटाला, महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला, छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, राइस मिलिंग और आर्थिक अपराध शाखा द्वारा नान एफआईआर, मैनपावर एफआईआर आदि सहित 13 विभिन्न मामलों में बघेल को अवैध रूप से फंसाने का आरोप लगाते हुए अपनी याचिका के साथ हाई कोर्ट जाने को भी कहा.

यह भी पढ़ें: 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का मामला... भूपेश बघेल और उनके बेटे CBI के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

भूपेश बघेल की याचिका (अब वापस ले ली गई) में दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 173(8) और भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 2023 की धारा 193(9) के तहत एजेंसियों को 'आगे की जांच' करने के अधिकार दिए जाने को चुनौती दी गई थी. आरोप लगाया गया था कि पर्याप्त प्रक्रियात्मक सुरक्षा उपायों के अभाव में ऐसा किया गया है.

बेंच के समक्ष लंबित एकमात्र याचिका भूपेश बघेल द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 की धारा 50 और 63 को चुनौती देने की है, जिसमें यह घोषित करने की मांग की गई है कि ईडी अधिकारियों के पास पीएमएलए के तहत 'आगे की जांच' करने का कोई अधिकार नहीं है. कोर्ट ने चैतन्य बघेल को सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर करने की भी छूट दी.

Advertisement

'टुकड़ों में आरोपपत्र, व्यवस्थित दुरुपयोग...'

भूपेश बघेल की तरफ से पेश हुए सीनियर अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने तर्क दिया कि केंद्रीय एजेंसियां टुकड़ों में चार्जशीट दायर कर रही हैं और यह एक 'देशव्यापी समस्या' बनती जा रही है.

कोर्ट ने कहा कि वह इस चिंता को समझती है कि सत्ता इतनी व्यापक होने के कारण, इसके दुरुपयोग और निर्दोष व्यक्तियों को परेशान करने की संभावनाएं हैं, लेकिन यहां सवाल शक्तिहीनता का है. 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED को मिली पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की 14 दिन की न्यायिक हिरासत

जांच एजेंसियों की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने भूपेश बघेल की याचिका की सुनवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका इस जांच से कोई लेना-देना नहीं है. कोर्ट ने कहा कि वे बयान दें कि भूपेश बघेल इस मामले से जुड़े नहीं हैं. जब यह बयान नहीं दिया गया, तो अदालत ने टिप्पणी की, "आप स्पष्ट नहीं हैं. हम किसी शख्स से अदालत जाने का अधिकार नहीं छीन सकते."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement