छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED को मिली पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की 14 दिन की न्यायिक हिरासत

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शराब घोटाले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. ईडी अब उनसे पूछताछ करेगी. आरोप है कि उन्होंने 1000 करोड़ रुपये की काली कमाई को हैंडल किया और 5 करोड़ की संपत्ति भी खरीदी.

Advertisement
अदालत ने दी 14 दिन की न्यायिक कस्टडी को मंजूरी (Photo: PTI) अदालत ने दी 14 दिन की न्यायिक कस्टडी को मंजूरी (Photo: PTI)

सुमी राजाप्पन

  • रायपुर,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

Chaitanya Baghel Sent To Judicial Custody For 14 Days: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को विशेष PMLA कोर्ट से शराब घोटाले मामले में बड़ा झटका लगा है. ईडी ने आज (मंगलवार) शाम को चैतन्य को PMLA कोर्ट में पेश किया, जहां पांच दिन की कस्टडी खत्म होने के बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने कोर्ट से 14 दिन की हिरासत की मांग की ताकि शराब घोटाले में चैतन्य से आगे पूछताछ की जा सके. अब उन्हें रायपुर सेंट्रल जेल भेजा जाएगा.

जन्मदिन पर ईडी ने किया थी गिरफ्तार

ईडी ने शुक्रवार (18 जुलाई) को शराब घोटाले से जुड़े मामले में चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था. उस दिन चैतन्य का जन्मदिन भी था. ईडी को चैतन्य की पांच दिनों की रिमांड मिली थी.

ईडी ने सोमवार को एक प्रेस बयान जारी कर चैतन्य पर प्रोसीड्स ऑफ क्राइम (POC) यानी अपराध की कमाई को लेकर गंभीर आरोप लगाए थेय एजेंसी के अनुसार, चैतन्य ने लगभग 16 करोड़ रुपये का उपयोग किया, जिसमें से 5 करोड़ रुपये की संपत्ति उन्होंने विठलपुरम ग्रीन्स में त्रिलोक सिंह ढिल्लों के साथ साझेदारी में खरीदी. बता दें कि त्रिलोक सिंह पहले से जेल में हैं.

Advertisement

ED के अनुसार, इस मामले में करीब 1000 करोड़ रुपये की रकम चैतन्य बघेल ने सीधे तौर पर हैंडल की थी. आरोप है कि सरकारी सिस्टम के जरिए शराब बिक्री में भारी पैमाने पर घोटाला हुआ और उसमें शामिल लोगों ने काले धन को रियल एस्टेट और अन्य माध्यमों से सफेद किया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement